2024-12-12 10:42:13
जिला महिला कांग्रेस की बैठक संपन्न
नीमच -आज महिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय विभा दीदी जी निर्देश अनुसार नीमच जिलाध्यक्ष आशा सांभर के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की बैठक गांधी भवन पर आयोजित की गयी जिसमें महिला कांग्रेस की नेत्री जिला संयोजक मधु बंसल जी ने महिला कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित चर्चा की। सभी कार्यकर्ताओं में एक जोश और ऊर्जा का संचार हुआ मधु बंसल द्वारा वार्ड वाइज पांच पांच लोगों की समिति बनाने व पार्टी फंड पर बात कही की हम नीमच से ज्यादा से ज्यादा फंड पार्टी को नीमच से भेज सके फंड से भी कहीं न कहीं संगठन मजबूत होगा महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा सांभर ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी साथ 22 तारीख को रामलला का मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पर सभी को बधाई दी हमारे राजीव गांधी जी ने मंदिर का ताला खोला तथा पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहराव जी के समय ढांचा टूटा था ओर राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ था उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी विवादों का निपटारा कर राम मंदिर निर्माण की अनुमति दी ओर मुस्लिम समुदाय के लिए पांच एकड़ जमीन मस्जिद के लिए उत्तरप्रदेश सरकार को आदेश जारी किए तथा उन्होंने बताया लोकसभा चुनाव नजदीक है हमें जो विधानसभा के रुझान देखने को मिले बहुत ही कहना चाहिए की संगठन के लिए दिलों को रूलाने वाले आये कहीं न कहीं हमारी कमजोरी रही की हम चुनाव हारे हम सभी मिलकर संगठन को किस तरह से मजबूती प्रदान करे सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए एक ई वी एम का भी कहीं न कहीं असर हुआ है लाडली बहनों की योजना से हम प्रभावित हुए हैं कई मु्द्दे हमारे सामने थे अब हमें नरवश नहीं होना है लोकसभा में फिर मजबूती के साथ खड़े होकर चुनाव लडेंगे हमें बूथ लेवल तक तैयारी चाहिए ओर वो हम कैसे करेंगे उस पर सभी की राय मांगी गयी। इस अवसर पर महिला कांग्रेस कीजिला संयोजक मधु बंसल जिला अध्यक्ष आशा सांभर उपाध्यक्ष चेतना लालका अनीता घनेटवाल जिला महामंत्री रूकसाना खां ने शमीदा मीरजा ब्लाक अध्यक्ष मंजु चंदेल ब्लाक उपाध्यक्ष बेबी मेहरा प्रवक्ता लीला बंसल ने जानकारी दी सभी महिलाएं प्रमुख रूप से उपस्थित रही