2024-12-12 10:42:13
सांसद गुप्ता ने किया जनप्रतिनिधियों, भाजपाजनों और मीडिया के साथ मंदसौर के नवीन मेडीकल कॉलेज का निरीक्षण
मंदसौर। गुरूवार 29 अगस्त को मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने जिले के जनप्रतिनिधियो, भाजपाजनों और मीडिया के साथ नव निर्मित मेडीकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटौलिया, सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डँग, गरोठ विधायक चंदरसिंह सिसौदिया, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, राधेश्याम पाटीदार और देवीलाल धाकड, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत सहित भाजपा पदाधिकारी, मिडिया साथी, चिकित्सक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।सांसद ने सभी के साथ पूरे मेडीकल कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. शशि गांधी और कॉलेज के प्रोफेसरों ने अतिथियों को स्वागत सत्कार किया। कॉलेज निरीक्षण में दौरान डीन शशी गांधी ने कॉलेज की सुविधाओं और चिकित्सको के बारे में बताया ।इसके बाद एक सेमीनार का भी आयोजन हुआ जिसमें पूरे कॉलेज परिसर की जानकारी दी गई। नवनिर्मित मेडीकल कॉलेज परिसर अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस है। जनप्रतिनिधियों को अत्याधुनिक लेक्चर थिएटर में कॉलेज का प्रजेंटेशन दिया गया। इसमें बताया कि 17 हेक्टेयर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है । डठठै तक शिक्षा के लिए 150 सीट वाले कॉलेज में अबतक 37 प्रोफेसरों की नियुक्ति हो चुकी है।मेडिकल काउंसिलिंग द्वारा 50 सीटों की मंजूरी मिल चुकी है।वही उम्मीद जताई जा रही है कि 50 सीटों की और मंजूरी मिल सकती है। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि कॉलेज पूरी तरह से तैयार है। आज गुरुवार को पहला एडमिशन भी हो गया। कॉलेज के सभी प्रोफेसर जिला चिकित्सालय में अपने सेवाए दे रहे है। इससे रोजाना जिला चिकित्सालय से रेफर होने वाले केस में कमी आई है। वही मातृत्व व शिशु डेथ रेट भी 85 फीसदी तक की कमी आई है। सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि रतलाम जिले में मेडीकल कॉलेज आने के बाद मंदसौर और नीमच जिले में इसकी परिकल्पना करना भी कठिन हो गया था लेकिन जब से जनप्रतिनिधि बना था तब से मन में ेक्षेत्र के लिए कुछ बडा और अच्छा करने की ठान रखी थी। मंदसौर में मेडीकल कॉलेज स्वीकृत हो इसके लिए सभी प्रयासरत थे बहुत सारी अडचने भी आई लेकिन इसे पार किया और मंदसौर व नीमच दोनों जिले में इसकी स्वीकृ ति मिली। अभी फिलहाल 50 सीटों को मान्यता मिली है जिस पर एडिमशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है ओर एक एडमिशन हो भी गया है। यहां की क्षमता 150 सीटों की है हमने इसी सत्र में 100 सीटों की मान्यता मिलें इसके लिए प्रयास कर दिये है। डीन श्रीमती गांधी द्वारा इसकी सभी प्रक्रियाएं पूरी भी कर दी गई है। आपने बताया कि मंदसौर मेडीकल कॉलेज एक ऐसा कॉलेज है जिसकी जिला चिकित्सालय से दूरी मात्र 10 किमी के अंदर है जिससे मरीजों को तुरंत उपचार मिलनें में सुविधा होगी।