जिले के प्रतिभावान खिलाडियो को खेलवृत्ति हेतु आवेदन करने की अंतिम तारिख 31 मई 2019!

संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल म0प्र0 के द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पदक विजेता खिलाडियो को पुरस्कृत कर प्रदेश के ग्रामीण एवं महिला खिलाडियो को प्रोत्साहित करना के उद्देश्य से प्रतिवर्ष जिले के प्रतिभावान खिलाडियो को खेलवृत्ति प्रदाय किया जाता है । खेलवृत्ति की पात्रता -वृत्ति वाले वर्ष मे 01 अप्रेल को खिलाडी की आयु 19 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए खिलाडिी का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।खेलवृत्ति के आवेदन कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग नीमच मे 31. मई 2019 तक जिला कार्यालय से फार्म जमा कराये जा सकते है । जो भी खिलाडी वर्ष 2018-19 मे राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल प्रतियोगिता मे पदक अर्जित किया है वे वर्ष 2019 मे खेलवृत्ति के आवेदन करने हेतु पात्र होगे । संचालनालय खेल विभाग भोपाल द्वारा प्रतिभावान खिलाडियो से खेलवृत्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्र का परीक्षण एवं पात्र उम्मीदवारो का चयन करने हेतु जिला स्तर पर छानबीन समिति का गठन किया गया है जिसमे 1/ कलेक्टर 2/ पुलिस अधीक्षक 3/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत 4/ जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी 5/ जिला कार्यालय मे कार्यरत वरिष्ठ संविदा प्रशिक्षक ।

खेलवृत्ति हेतु पात्र चयनित खिलाडियो को निम्नानुसार राशि देय होगीः-

व्यक्तिगत विघा- स्वर्ण पदक रू.600/-प्रतिमाह, रजत पदक रू.500/-प्रतिमाह, कांस्य पदक रू.400/-प्रतिमाह

दलीय विघा-स्वर्ण पदक रू.400/-प्रतिमाह, रजत पदक रू.300/-प्रतिमाह,कास्य पदक रू.250/-प्रतिमाह

खेल छात्रावास मे चयनित खिलाडी एव ंअन्य संस्था से खेल वृत्ति प्राप्त करने वाले खिलाडियो का खेल वृत्ती की पात्रता नही होगी । खेलवृत्ति की स्वीकृति जिला स्तर पर की जावेगी । पुरस्कार हेतु विभाग द्वारा जारी सूची मे उल्लेखित खेलो मे ही खेलवृत्ति दी जावेगी ।