मराठा समाज आज मनाएगा शिवाजी जयंती, शिवाजी प्रतिमा पर माल्यार्पण 19 को

नीमच  -क्षत्रिय मराठा समाज नीमच के तत्वाधान में मराठा समाज के महान  वीर योद्धा  छत्रपति  शिवाजी का जयंती महोत्सव आज 18 फरवरी को दोपहर 1 बजे से 4बजे तक चोरडिया अस्पताल के पीछे मां तुलजा भवानी मंदिर परिसर में महिलाओं एवं बच्चों की विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ मनाया जाएगा। क्षत्रिय मराठा समाज नीमच के अध्यक्ष एडवोकेट रूपेश जाधव ने बताया कि शिवाजी जयंती महोत्सव की पावन श्रृंखला में 19 फरवरी सोमवार सुबह 9ः30 बजे पिपली चैक नीमच सिटी स्थित शिवाजी प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात वाहन रैली का शुभारंभ होगा वाहन रैली नीमच सिटी के प्रमुख मार्गो से होते हुए एलआईसी चैराहा के समीप चोरडिया अस्पताल के पीछे माता तुलजा भवानी मंदिर पर पहुंचकर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में परिवर्तित हो जाएगी। इसके साथ ही सोमवार सुबह 11ः45 बजे माता तुलजा भवानी की आरती सभी समाज जनों की उपस्थिति में की जाएगी। तथा12बजे वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ राजस्थान के समाजसेवी अशोक कुमार शर्मा होंगे। क्षत्रिय मराठा समाज के सचिव संभाजी राव जाधव,उपाध्यक्ष रमेश मोरे ,मूर्ति वाटिका निर्माण संयोजक विनोद नवले, अशोक दलवी, शिवाजी जयंती रैली संयोजक आनंद नवले, संदीप राव पंवार , कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र देवधर, उत्सव मिलन समारोह संयोजक इंद्रेश जाधव,महिला उपाध्यक्ष उषा दलवी सह सचिव  निर्मला जाधव कोषाध्यक्ष मंगेश राव दल्वी ने क्षेत्र के समस्त मराठा समाज जनों से आह्वान किया है कि सभी शिवाजी जयंती कार्यक्रमों में सहभागी बनकर सामाजिक एकता प्रदर्शित करें।कार्यक्रम का विश्राम स्नेह मिलन समारोह के साथ आयोजित होगा। कार्यक्रमों में सभी समाज के पुरुष श्वेत परिधानों में तथा महिलाएं केसरिया लाल परिधानों में सहभागी बनेगी।