भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती को भक्तो ने लगाई मेंहदी शिव विवाह पर 5 दिवसीय कार्यक्रम नगर हुवा शिवमय

 

सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी) 8 मार्च को महा शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का विवाहोत्सव  बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भक्त जन  नगर में मनाने में लगे हुवे हे इसके लिए पूरे नगर को रंगीन लाइट और तोरण द्वार लगाकर सजाया गया हे 5 दिवसीय  कार्यक्रम में मंगलवार रात्रि  में भगवान  शिव और मां पार्वती को भक्तो ने मेंहदी लगाकर अपने हाथो में मेंहदी लगाई  और भजन संध्या पर खूब  थिरके इस विवाहोत्सव और शाही सवारी को देखने के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान के हजारों भक्त सिंगोली में  देखने आते हे पिछले एक महीने से शाही सवारी समिति इसकी तैयारियों को लेकर कार्य कर रही हे ओर नगर की महिला मंडल द्वारा 5 दिवसीय में  कार्यक्रम ,मेंहदी ,हल्दी ,बाशन,महिला संगीत और विवाह सहित अन्य कार्यकम में अपनी सहभागिता प्रदान कर रही हे,,उक्त कार्यक्रम इस क्षेत्र का भव्य आयोजन हे जिसे देखने हजारों भक्त नगर में शिवरात्रि पर आयेगे