मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में 200 से ज्यादा मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया 6 आंखों के मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए गीतांजली हॉस्पिटल भेजा 


चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल और उदयपुर के गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में एक निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्रों से 200 से ज्यादा मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाया। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. ज्ञान माहेश्वरी ने बताया कि शिविर में अधिकांश मरीज मौसम में बदलाव की वजह से विभिन्न बीमारियों के पीड़ित पहुंचे जिनमें खांसी, अस्थमा, जुकाम, घुटनों में दर्द, कमर में दर्द, काला पानी, आंखों में एलर्जी, दातों की सफाई, दातों में पायरिया, मांसपेशियों में दर्द, पुरानी चोट, स्किन एलर्जी, हाई ब्लड़ प्रेशर आदि बीमारियों के शामिल थे। इन सभी मरीजों को 3 से 5 दिन की दवाई वितरित कर आवश्यक सलाह दी गई है ताकि समय रहते हुए बीमारियों से बचा सकें। इस मौके पर कुछ आवश्यक जांचें भी निःशुल्क की गई है। इसके अलावा 6 आंखों के मरीज को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए गीतांजली हॉस्पिटल उदयपुर भेजा गया है, जिनमें आंखों में मांस बढ़ना, सफेद और काला मोतियाबिंद के मरीज शामिल थे। इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर में गंगरार, देवदा, चोगावड़ी, कुरातिया, सुवानिया, धुवालिया, कुवालिया, भाटखेड़ा, ऐरा, जोजरो का खेड़ा, गोवलिया, बोलो का सावता आदि क्षेत्रों से पहुंचकर क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। शिविर में गीतांजलि हॉस्पिटल से ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. शालू यादव, आई स्पेशलिस्ट डॉ. गोविदं प्रकाश अग्रवाल, डॉ. प्रांजल अग्रवाल, हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. योगिता, स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. सुमित्रा, डॉ. पूर्णिमा, जनरल फिजिशियन डॉ. मंताज आदि ने पहुंचकर शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की और वहीं मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल से मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया नागर, ऑप्टोमेट्रिस्ट रीतू हासानी, फिजियोथेरिपस्ट डॉ. ऋचा कश्यप, राजेंद्र राठौर, सपना शर्मा आदि समेत एनससी कैडेट्स और स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।