गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सहयोग से मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 17 फरवरी को 


चित्तौड़गढ़। मेवा़ड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल और उदयपुर के गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 17 फरवरी को मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में एक निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगाया जाएगा। शिविर में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम हृदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, त्वचा रोग, नाक, कान, गला रोग के साथ जनरल फिजिशियन मरीजों की विभिन्न बीमारियों के बारे में निःशुल्क परामर्श सलाह देंगे। इसके अलावा कई गंभीर बीमारियों की जांचे और दवाईयां भी रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. ज्ञान माहेश्वरी ने बताया कि हॉस्पिटल प्रशासन समय-समय पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पैदा करने और क्षेत्रवासियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ऐसे शिविर आयोजित करता रहता है। अधिक से अधिक मरीज पहुंचकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं। इसके अलावा मेवाड़ यूनिवर्सिटी में मेेवाड़ स्कूल ऑफ नर्सिंग के तहत बीएससी (नर्सिंग) और जीएनएम जैसे कोर्सेस में भी स्टूडेंट्स का एडमिशन को लेकर काफी रूझान देखने को मिल रहा है।