आचार्य श्री संसघ का हुआ नगर में भव्य मंगल प्रवेश राजस्थान से मध्यप्रदेश कि सीमा पर पहुंचने पर किया पाद प्रक्षालन खबर ---मुकेश माहेश्वरी

 

सिंगोली(मुकेश माहेश्वरी )नगर में परम पूज्य गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य श्रमणाचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ 27 साधुओं का भव्य मंगल प्रवेश 5 बजें नगर मे हुआ प्रवेश के दोरान जगह जगह आचार्य श्री संसघ का प्राद प्रक्षालन व आरती उतारी गई आचार्य श्री संसघ नगर मे बना रहा भव्य ईटो से निर्मित जिनालय का अवलोकन भी किया उसके बाद आचार्य श्री संसघ मन्दिर जी पहुंचे जहा पर भगवान के दर्शन किए उसके बाद आचार्य श्री ने शान्तिसागर सभा मण्डपम विद्यासागर सन्त निलय मे धर्मसभा को सम्बोधित भी किया  आचार्य श्री संसघ रावतभाटा मे पन्चकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न करवाने के बाद विहार रतलाम कि और चल रहा है जहा आगामी 22 फ़रवरी से 26 फरवरी तक भव्य पन्चकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न होगा मंगल प्रवेश के दोरान  राजस्थान से मध्यप्रदेश कि सीमा मे प्रवेश करते ही आचार्य श्री संसघ का प्राद प्रक्षालन व भक्तों द्वारा जय कार लगाये वही प्रवेश के दोरान बिजोलिया झांतला धनगाव भीलवाड़ा इन्दौर रतलाम बोराव कोटा आदी जगह के समाजजन उपस्थित थे