सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिले बढ़ी हुई पेंशन जंतर मंतर नई दिल्ली से अनशनकारियों का दल लौटा



नीमच । जंतर मंतर नई दिल्ली से ईपीएस- 95 के सेवानिवृत कर्मचारियों का क्रमिक अनशन आयोजित होने पर राष्ट्रीय संघर्ष समिति की जिला ईकाई नीमच से 11 सदस्यीय दल एनएसी अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद शर्मा जिला नीमच के नेतृत्व में उपस्थिति दर्ज करते हुए ज़ोरदार नारेबाजी के साथ गया था जो। कमान्डर अशोक राउत, इन्जीनियर वीरेन्द्र सिंह राजावत, डां पीएन पाटिल राष्ट्रीय टीम के साथ मध्य प्रदेश के अनशन में सम्मिलित होकर लौट आया है । इस दल में विशेष रूप से शंभाजीराव जाधव, गोपालकृष्ण शर्मा, बृजेंद्रप्रसाद शर्मा, हिम्मतसिंह जैन, रामनारायण नागदा, लक्ष्मी नारायण सोलंकी, देवीलाल वैद्य, मोहम्मद इलियास कुरेशी आदि ने धरने में अपनी मांगों को लेकर बात दमदारी से रख कहा की सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिले बढ़ी हुई पेंशन का लाभ। इस अवसर पर कन्हैयालाल मोनिया,  भंवरलाल सागर व रामनिवास सोनी सम्मिलित थे। प्रत्येक प्रदेश संगठन की ओर से एक दिन का अनशन किया गया । ईपीएस- 95 सेवानिवृतों की न्यूनतम पेंशन 7500 रू.महंगाई भत्ता सहित दिया जाने, चिकित्सा सुविधा दी जाने, सभी सेवानिवृत्तों को हायर पेंशन दी जाने आदि मांगों को लेकर विभिन्न चरणों में आंदोलन किया जा रहा है । पूरे देश में ईपीएस- 95 से संबंधित 70 लाख सेवानिवृत्त हैं । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी इलियास कुरैशी ने दी है।