महिला चिकित्सा परामर्श शिविर आज चिकित्सक व अग्रणी महिलाओं का होगा सम्मान

नीमच, निप्र। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज 10 मार्च, रविवार को निशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग तथा महिलाओं की सामान्य बीमारियों के लिए परामर्श शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रेडक्रास फिजियोथेरेपी सेन्टर पर आयोजित किया जा रहा है।शिविर में अंचल की ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ सोनाली गोयल, डॉ निधी प्रधान, डॉ अंगुरबाला पाटीदार द्वारा प्रसूति एवं स्त्री रोगों से जुड़ी समस्याओं के निदान तथा जनरल फिजीशियन डॉ साई श्रेया द्वारा महिला मरीजों की सामान्य बीमारियों पर उचित परार्मश देगी।शिविर में महिलाओं के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर व बॉडी वेट की जांच निःशुल्क की जावेगी। शिविर स्थल पर भी पंजीयन किये जावेंगे।एनएसएसजी ग्रुप द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली अग्रणी महिलाओं को भी सम्मानित किया जावेगा।कार्यक्रम में बतौर अतिथि नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, ट्राफिक सूबेदार सोनू बड़गुर्जर, समाजसेविका योगिता अग्रवाल बतौर अथिति मौजूद रहेगी। उक्त जानकारी ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल ने दी।