अनिल अंबानी की जेब से पैसा निकलुगा, गरीब की जेब मे डालूंगा

न्याय योजना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाएगी , सबसे पहले अम्बानी की जेब से रुपये निकाल कर न्याय योजना में डालेगी, फिर नीरव चौकसी,से राहुल के कहने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के भाई के करजामाफी का प्रामान पत्र मंच से जनता को बताया और शिवराज को झूठा बताया कांग्रेस पार्टी गरीब,बेरोजगार लोगो को रुपये देना चाहती है तो भाजपा चोकती है सभा मे राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने अडानी नीरव मोदी व अम्बानी को करोड़ो रूपये दिए हमने देश के 5 करोड़ गतिब परिवारों जिनमे मजदूर किसानों को पैसे देने का फैसला लिया ,और इसके लिए किसी छोटे व्यापारी व आमजन का नुकसान नही हो राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने नोटबन्दी करके बाजार बन्द किए युवाओ को रोजगार न्याय योजना के बिना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था चालू ही नही हो सकती,राहुल ने कहा सबसे पहले अनिल अम्बानी की जेब से पैसा निकालकर गरीबो की जेब मे डालूंगा राहुल गांधी ने कहा मन्दसौर गोली कांड में शहीद हुए किसानों की याद में कांग्रेस एक और काम करेगी कि कर्जदार किसानों को जेल में नही डाला जाएगा यह वचन हमने अपने मेनोफेस्टो मे लिया , कांग्रेस की सरकार बनने पर संसद में पहला बजट किसानों के लिए होगा, 2019 के बाद हिंदुस्तान का कोई भी किसान कर्जा ना चुकाने पर जेल नही जाएगा हम मालिक नही , हम मोदी नही , मालिक तो जनता है जो आप हमें सिखाते है हम सीखते है , आपको सिखाते नही है-