मुश्ताक अली शाह बने मालवा श्रमजीवी पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष, जल्द ही करेंगे कार्यकारिणी की घोषणा!

प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के नीमच जिलाध्यक्ष के पद पर मुश्ताक अली शाह को नियुक्त किया गया है.वे जल्द ही अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे.इस सम्बन्ध में मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष समीर पाठक ने नीमच जिलाध्यक्ष पद पर मुश्ताक अली शाह की नियुक्ति की है गौरतलब है की स्व.अतुल पाठक ने इस संगठन की नीव रखी थी और मुश्ताक अली शाह इस संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष पद का दाईत्व संभालते रहे है.प्रदेशाध्यक्ष पाठक ने अब उन्हें नीमच जिले में संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी हैज्ञात रहे मुश्ताक अली शाह विगत लम्बे समय से आँचलिक पत्रकारों के हको की लड़ाई लड़ते रहे है उन्होंने कहा की नीमच जिलाध्यक्ष पद पर रहते हुए में पत्रकारों के हक़ में ज़्यादा मजबूती से खड़ा हो पाउंगा. उन्होंने यह भी कहा की जिले के किसी पत्रकार के साथ वे ज़्यादती बर्दाश्त नहीं करेंगे फिर भले वह पत्रकार इस संगठन का सदस्य हो या नहीं. उन्होंने यह भी कहा की पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द लागू करवाया जाएगा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा की जल्द ही जिले में सदस्य्ता अभियान शुरू होगा और पत्रकार साथियो को कार्ड दिए जाएंगे. शाह ने कहा की यह कोई आवश्यक नहीं की कोई पत्रकार अधिमान्य पत्रकार है वही पत्रकार है, ग्रामीण क्षेत्रों के मगरे टोले में पत्रकारिता करने वाला हर पत्रकार हमारे लिए अहम है