रायसिंह पुरा गांव के रास्ते पर जमा कीचड़ व पानी से ग्रामीण परेशान, स्कूल के बच्चो को भी निकलना पड़ता है कीचड़ से, पढ़े एस एस कछावा की खबर। 

भादवामाता पंचायत के रायसिंगपुरा गांव के रास्तो पर जमा हो रहे कीचड़ व गंदे पानी से ग्रामीण परेशान है। हालात यह है कि घर तक पहुंचने के लिए लोगों को कीचड़ व पानी से गुजरना पड़ता है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सभी मोहल्लों में सीसी सड़क नाम मात्र की बनी हुई है, गांव के विद्यार्थी स्कूल व महिलाएं पानी लेने के लिए कीचड़ व पानी से गुजरने को मजबूर है।जमा पानी व कीचड़ के कारण जहां घरों से बाहर निकलना मुश्किल है। वहीं पानी में पनपते मच्छरों के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना रहता है। देश आजाद हुए 72 वर्ष हो गए लेकिन इस गांव पर अभी प्रशासन और विधायक की नजर नहीं पड़ी।  नारकीय जीवन जीने को मजबूर है ग्रामीण, यहाँ तक स्कूल के बच्चो को परिजनों के द्वारा कंधे पर उठाकर रास्ता पार करवाना पड़ता है और शाम को छुट्टी के समय कुए से काम छोड़कर वापस बच्चो को लाना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीणों ने जल्द ही सीसी सड़क बनाने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी। 

 

अभी मिट्टी डालने जैसा कोई फण्ड पंचायत में नहीं है लेकिन हम बहुत जल्द सीसी सड़क बनवाएंगे।

लाला चौहान, सरपंच भादवामाता