श्री सुखानंद धाम मे आज महाप्रशादी एवं भजन संध्या, कल निकलेगी विशाल कावड यात्रा, पढ़े खबर!

जावद । क्षेत्र में खुशहाली व अच्छी बरसात की कामना को लेकर श्री पंचमुखी बजरंग व्यायाम शाला बैंगनपुरा जावद के तत्वावधान में अखाडा उस्ताद घीसालाल जी भेरावत के सानिध्य में पैदल कावड यात्रा निकलेगी।

श्री पैदल यात्रा कावड संघ के सचिव नारायण सोमानी ने बताया है की आज मंगलवार गुरु पुर्णिमा को सभी भक्तजन एवं कावडिया अरावली पर्वत पर विराजित सुख मुनी की पावन धारा  श्री सुखानंद धाम पहुचेगे। सायंकाल 5.30 बजे महाप्रशादी (भंडारा) आयोजित होगा। रात्रि 9 बजे से मंदिर परिसर में भजन संध्या एवं जागरण होगा। जिसमे मधुर मधुर भजनो की संगीतमय प्रस्तुति होगी। कल बुधवार को सावन के प्रथम दिन लगातार चौथे वर्ष प्रात: 6.30 बजे श्री महादेव जी का विधि विधान मंत्रोच्चार से अभिषेक कर कावड मे प्रवित्र जल भरा जाएगा। प्रात: 7 बजे कावडिया नंगे पैर श्री पंचमुखी बजरंग व्यायाम शाला बैंगनपुरा पंचदेवरा जावद के लिए प्रस्थान होंगे। सचिव नारायण सोमानी ने आगे बताया है की सुखानंद धाम से अठाना, अठाना दरवाजा, खुर्रा चौक, कसेरा बाजार, कंठाल चौराहा, माणक चौक, लक्ष्मीनाथ चौक, सराफा बाजार, धानमंडी, पुराना थाना, रामपुरा दरवाजा, श्री रामद्धारा मंदिर, बाबा रामदेव मार्ग, कोली मोहल्ला होते हुए श्री पंचमुखी बजरंग व्यायाम शाला परिसर बैंगनपुरा पहुचेंगे। सभी कावडिया बारी बारी से महादेव जी का मंत्रोच्चार से जल्लाभिषेक करेंगे। महाआरती के प्रश्चात प्रशाद वितरित किया जाएगा।