कलेक्टर एसपी पहुंचे सिंगोली बाढ़ ग्रस्त इलाके का किया निरीक्षण स्थानीय अधिकारी हुये अलर्ट!

सिंगोली। क्षेत्र में गत मंगलवार की रात 10बजे से लगातार जारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राजस्थान के बेगूँ-सिंगोली मार्ग एवं नीमच-सिंगोली मार्ग की दिन को 3 बजे से बन्द है। नीमच-सिंगोली मार्ग पर ग्राम ताल में बनी पुलिया क्षतिग्रस्त होकर पानी के तेज बहाव में बह गई जिसके कारण गुरुवार दोपहर लगभग 10 बजे से ही नीमच-सिंगोली मार्ग अवरुद्द हो गया। वहीं लगातार बारिश से ब्राह्मणी नदी में पानी की आवक लगातार बनी रहने के कारण नगर में नदी किनारे बसी पिन्जार पट्टी पिपली पूरा की निचली बस्ती में पानी घुसने की आशंका के कारण रहवासी रातभर परेशान होते रहे। वहीं बिजासन माता रोड़ स्थित शरीफ भाई एवं खड़ घाट स्थित एक मकान सहित लगभग 4-5 अन्य मकानों को खाली करवाया गया। बारिश के कारण क्षेत्र के बिजोलिया तिलस्वा सिंगोली मार्ग बेगू सिंगोली मार्ग रावतभाटा सिंगोली मार्ग तेज मूसलाधार बारिश की वजह से कई घंटों तक बंद रहे। सिंगोली ब्राह्मणी नदी में पानी की आवक बेगू तरफ से होती है जहां बेगू बस स्टैंड पर भी भारी बारिश से पानी भर गया था और उधर से पानी की आवक ज्यादा होने से सिंगोली में ब्राह्मणी नदी में पानी उफान पर चल रहा है जिससे अनेक गाँवों का सम्पर्क टूट गया था जिसमें मुख्य रुप से नीमच-कोटा व्हाया सिंगोली, भीलवाड़ा-सिंगोली, चित्तौडगढ़-कोटा सहित ग्रामिण क्षेत्रों में सिंगोली-जराड़, पटियाल, बोहडा, सिंगोली- बरडावदा, थडोद आदि गाँवों का सम्पर्क टूट गया तथा आवागमन बाधित हो गया। जिला कलेक्टर श्री गंगवार एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सगर लगातार अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से प्रभावित क्षेत्रों का फ़ीड बेक लेते रहे। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए दोनो वरिष्ठ अधिकारी शुक्रवार को सिंगोली क्षेत्र के दौरे पर निकले। नीमच-सिंगोली मार्ग बन्द होने के कारण एसपी व कलेक्टर राजस्थान के रास्ते सिंगोली पहुँचे। जहां पर दोनो हीअधिकारियों ने सबसे पहले सिंगोली के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित वाटर फिल्टर प्लांट जो कई समय से बंद पड़ा है के उपर से ब्राह्मणी नदी के पानी का जायजा लिया व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेश बनवारी जोशी ने बताया कि पिंजार पट्टी और निचली बस्तियों में आज सुबह कल रात हुई तेज बारिश से मकानों में पानी घुसने की स्थिति बन गई थी किंतु कोई जनहानि वह किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई तथा बाद में बाढ़ के पानी से प्रभावित बस्ती पिन्जार पट्टी का निरिक्षण किया और तहसीलदार सुधाकर प्रसाद तिवारी को निर्देश दिये कि जिन लोगों के मकान नदी किनारे बसे हैं उनका निरिक्षण करके जानकारी लेकर पटवारी द्वारा उनके कागज तैयार करवाए जाएं । मूसलाधार बारिश से नंदीश्वर महादेव मंदिर एवं काल भैरव मंदिर भी पहली बार पूरी तरह ब्राह्मणी नदी के पानी में डूब गए इस मौके पर जिलाधिकारियों के साथ तहसीलदार सुधाकर प्रसाद तिवारी, थाना प्रभारी ओ पी मिश्रा, राजस्व पटवारी पप्पू चौहान सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के कर्मचारीगण साथ थे। वहीं जनप्रतिनिधियों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी ब्लॉक उपाध्यक्ष ज्ञान मल भंडारी नगर महामंत्री संजय मेहता व माधव विलास बस्ती के कई लोग अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण को देखने के लिए आए और पत्रकार महबूब मेव मुकेश माहेश्वरी आजाद नगर दिनेश जोशी भी अधिकारियों के साथ मौजूद थे सिंगोली में पहली बार चारों दिशाओं से जुड़े रो रो के साधन पूर्ण रूप से बंद हो गए थे और इस प्रकार की मूसलाधार बारिश वर्ष 2006 में हुई थी*