विश्व फोटोग्राफी दिवस पर भव्य चल समारोह व सेमिनार का आयोजन।

नीमच जिला फोटोग्राफर परिवार द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस पर भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया। चल समारोह शहर के विजय टॉकीज चौराहा से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, घंटाघर होता हुआ विजय टॉकीज चौराहे पर समापन हुआ। चल समारोह में चित्तोर व् नीमच जिले भर से फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया। चल समारोह के बाद मऊ रोड स्थित कृष्णा गार्डन पर फोटोग्राफी पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें शहर के प्रमुख फोटोग्राफरों ने संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ छायाकार दिलीप दुबे वह गणेश खंडेलवाल व् अरुण त्रिवेदी ने बताया किसन 1839 में सर्वप्रथम फ्रांसीसी वैज्ञानिक लुईस जोकस ले फोटो को खोजा था। उसके बाद 19 अगस्त को हर वर्ष फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में नवीन शर्मा अंतिम मेहता ने फोटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं पर जिलेभर से आए फोटोग्राफरों को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शशिकांत दुबे ने बताया इस संसार में प्रकृति ने प्रत्येक प्राणी को जन्म के साथ कैमरा भी दिया है जिससे वह संसार की प्रत्येक वस्तु की छवि अपने दिमाग में अंकित करता है वह कैमरा है उसकी आंख इस दृष्टि से देखा जाए तो प्रत्येक प्राणी एक फोटोग्राफर है। इस अवसर पर नागेश जोगणिया राकेश सिसोदिया आमिर हुसैन अनु जायसवाल सोनू जायसवाल मुर्तजा बौहरा प्रकाश बैरागी प्रमोद बैरागी उमेश प्रजापति जावेद हुसैन मनीष पुरोहित भेरूलाल पाल इकबाल देवेंद्र तिवारी केशरीमल पाटीदार, कपिल नागदा , दुर्गेश, राजू दुदर्शी, विनोद आर्य राज कटारिया ललित कानेरिया व राजस्थान से पधारे कई फोटोग्राफर उपस्थित थे