कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता जा रहा है भाजपा की नीति व नीयत स्पष्ट है-भाजपा प्रत्याशी परिहार

नीमच 15 नवंबर / जनसंघ के समय से ही पूरे क्षेत्र में पार्टी को सभी का आशीर्वाद मिलता रहा है तथा यही स्नेह आशीर्वाद अब भारतीय जनता पार्टी को भी निरंतर मिलता आ रहा है जिसके फल स्वरुप ही आज भाजपा पूरे देश व क्षेत्र में मजबूती के साथ खड़ी है तथा कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता जा रहा है भाजपा की नीति व नीयत स्पष्ट है जिस कारण ही विकास की गति तेजी के साथ बढ़ रही है ठीकरीया बांध जो पूर्व विधायक स्वर्गीय खुमान सिंह जी शिवाजी सागर के नाम से जाना जाता है के कारण क्षेत्र के किसानों को भरपूर पानी सिंचाई तथा पेयजल के रूप में उपयोग हो रहा है। खेत में फसले लहलहा रही है किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है यह कभी सुखा रहने वाला क्षेत्र अब पंजाब की श्रेणी में आ गया है। विधानसभा क्षेत्र नीमच के भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार ने भादवा माता मंडल के ग्राम ढाबा, सिरखेडा, हनुमंतिया पवार, छायन, ठीकरिया तात्या खेड़ी, सेमली मेवाड़, जोरावरपुरा, बेलारी, गुलाब खेड़ी,मंडला, मांगरोल पिपलिया मिर्च, लसूडी हाडा, बोर्दिया खुर्द तथा बोर्दिया कला में हुई सभा में ग्रामीण जनों के बीच जनसंपर्क के दौरान कही। भाजपा प्रत्याशी श्री परिहार ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नीमच आए थे तथा सभी से आग्रह करके गए हैं कि चारों ओर कमल खिलाना है। मोदी जी के द्वारा किए गए लोक कल्याणकारि कार्यों से देश की दशा और दिशा ही बदल गई है । कोरोना संकट के दौरान विरोधी दलों ने आमजन को गुमराह किया तथा मोदी वैक्सीन कहकर इसे नहीं लगाने हेतु प्रचारित किया परंतु देश में ही देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई वैक्सीन से आज देश की जनता सुरक्षित है ।घर-घर शौचालय बनाकर स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ा कार्य किया है कच्चे मकान की जगह पक्के प्रधानमंत्री आवास बना कर दिये तथा 2024 तक कोई भी प्रधानमंत्री आवास से वंचित नहीं रह सकेगा गरीब की थाली नहीं रहेगी खाली अन्न की व्यवस्था निशुल्क की जा रही है जिसे मोदी जी ने 5 साल के लिए और बढ़ा दिया है। उनका कहना था कि राम नाम की अद्भुत गरिमा पानी पर पत्थर तेरे,झुका समुद्र सेतू बनाया केसरिया रण में फेरे बरसों से राम मंदिर के लिए साधु संत व सनातनी धर्म को मानने वाले संघर्ष कर रहे थे हजारों कुर्बानियां दी गई कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह तंज करते थे कि यह कभी मंदिर नहीं बनाएंगे चंदा भी खा जाएंगे तथा तारीख भी नहीं बताएंगे राम जी का भव्य मंदिर अब बनकर तैयार हो चुका है तथा आगामी 22 जनवरी को श्री मोदी द्वारा मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा श्री परिहार ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीमारू प्रदेश से मध्य प्रदेश को कुशल मध्य प्रदेश बना दिया है माता बहनों के लिए अच्छे कार्य किया जा रहे हैं पहले बेटी को कोख में मार दिया जाता था परंतु मुख्यमंत्री ने पहले लाडली लक्ष्मी व अब लाडली बहन योजना चलाकर मां बहनों का मान बढ़ाया है बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन योजना चलाइ है जिससे सब लाभ रहे हैं।इस दौरान भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया मदनलाल धनगर जगदीश गुर्जर रूप सिंह चौहान प्यार सिंह चुंडावत नवल कृष्णा सुरावत,परमानंद शर्मा, किशन शर्मा, देवकरण शर्मा, पदम सिंह बेलारी, राजीव गरासिया, सज्जन लाल नागदा, रतन मलावत, मनोहर सिंह सोलंकी, मांगू पटेल,परमजीत सिंह फौजी, लक्की पंजाबी,लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा,तेज सिंह सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे। श्री परिहार को जगह-जगह बहनों द्वारा राखी बाँधी तथा ग्राम सिर खेड़ा के निवासीयो द्वार श्री परिहार को घोड़े पर बिठाकर जनसंपर्क करवाया।