डाक मतपत्र के साथ होगी प्रातः 8 बजे मतगणना की शुरुआत जनता है किस पार्टी के साथ जिले का रुझान देखिये जस्ट नीमच पर सबसे फ़ास्ट

विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में प्रातः 8 बजे से होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्र पर स्थापित स्ट्रांग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। मतगणना के दिन लगभग 500 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात रहेगे। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना मनासा में 18 राउण्‍ड, नीमच में 20 राउण्‍ड एवं जावद में 16 राउण्‍ड में होगी। मनासा के लिए दो कक्षों (प्रथम तल), नीमच के लिए प्रथम तल पर दो कक्षो एवं जावद की मतगणना भूतल पर एक कक्ष में 14-14 टेबलों पर होगी। मतगणना स्‍थल पर प्रवेश, कालेज के पीछे वाले ग्राउण्‍ड के गेट से होगा।