विद्यार्थियों के हित में जिला युवा काँग्रेस अध्यक्ष की पहल विद्यार्थियों में हुनर विकास के लिए स्किल डेवलपमेंट कोर्स प्रारम्भ किये जायें - भानुप्रताप सिंह राठौड़

नीमच 09दिसंबर । नीमच जिला युवा काँग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा विद्यार्थियों के हुनर विकास योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति के परिप्रेक्ष्य में नीमच जिले के  के उच्च शिक्षण संस्थानो के अंतर्गत स्किल डेवलपमेंट कोर्स प्रारम्भ कर अधिकाधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित करने की मांग की हैं ।यहां जारी एक बयान में भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि , नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत वर्ष 2025 तक स्कूल से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले कम से कम 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को किसी न किसी स्किल याने हुनर से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया हैं । इसी ध्येय की पूर्ति की दिशा में बड़ी पहल करते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) ने उच्च शिक्षण संस्थानों को तीन से छह महीने तक की अवधि के शार्ट - टर्म स्किल डेवलपमेंट पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की अनुमति दी गई हैं ।यूजीसी की इस अनुमति के तहत प्रारंभ होने वाले पाठ्यक्रमों के स्वरूप और फीस से जुड़ी गाइड लाइन का प्रारूप भी जारी किया गया हैं । साथ ही सभी उच्च शिक्षण संस्थानों से स्किल डेवलपमेंट से जुड़ा सेंटर भी स्थापित करने का सुझाव दिया गया हैं । अलग - अलग स्किल से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स हेतु बारहवीं पास कोई भी छात्र सीधे दाखिला ले सकेगा । छात्रों को थ्योरी की पढ़ाई के साथ प्रैक्टिकल भी कराया जाएगा ।श्री राठौड़ ने कहा कि  यूजीसी ने , आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस , मशीन लर्निंग , रोबोटिक्स , इंटरनेट ऑफ थिंक्स , स्मार्ट सिटी , डाटा साइंस , क्लाउड कम्यूटिंग , वर्चुअल रियलिटी , साइबर सिक्यूरिटी , 5 जी कनेक्टिविटी , डिजिटल ट्रांसफार्मेशन , इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन , इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन, 3 डी प्रिंटिंग जैसे 30 क्षेत्रों से जुड़े कोर्स शुरू करने का सुझाव दिया हैं ।श्री राठौड़ ने मांग की है कि , विद्यार्थियों को किसी न किसी हुनर से जोड़ने के दृष्टिकोण से यूजीसी द्वारा स्किल डेवलपमेंट कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति मिलने के बाद हमारे क्षेत्र के जन - प्रतिनिधियों और प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को जिले के विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए उच्च शिक्षण संस्थाओं में अधिकाधिक स्किल डेवलपमेंट कोर्स प्रारंभ हेतु परिणामदायी प्रयास करना चाहिए ।