जिला युवा काँग्रेस अध्यक्ष ने की नई रेल सुविधा की मांग चितौड़गढ़-उज्जैन के बीच प्रारंभ की जाए वंदे मेट्रों ट्रेन-भानुप्रताप सिंह राठौड़

नीमच 11 दिसंबर । नीमच जिला युवा काँग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर मांग की है कि , रेल सुविधाओं के विस्तार की योजनाओं के अंतर्गत चितौड़गढ़ , नीमच , मन्दसौर , रतलाम और उज्जैन के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन प्रारंभ की जाए । इससे मध्यप्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और नियमित यात्रीगण भी लाभान्वित होंगे ।यहां जारी एक बयान में भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि , देश में 16 कोच युक्त हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सेमी हाई स्पीड लघु वर्जन वंदे मेट्रों ट्रेन प्रारंभ हो रही हैं । इसमें आठ कोच का प्रावधान है और यह कम दूरी के शहरों के बीच एक से अधिक फेरे लगाएगी । इस तारतम्य में इंदौर के सासंद से हाल ही में रेल मंत्री श्री वैष्णव से भेंट कर इंदौर - उज्जैन के बीच वंदे मेट्रों ट्रेन चलाने की मांग रखी थी जिसे मंत्री जी की स्वीकृति मिल गई हैं ।श्री राठौड़ ने कहा कि , दुर्योग से हमारे क्षेत्र के सासंद क्षेत्र में जन उपयोगी सुविधाओं को बढाने के लिए अपेक्षित रूप से सक्रिय नहीं होने से क्षेत्र हमेंशा पिछड़ता हैं । युवा काँग्रेस की ओर से रेल मंत्री को पत्र लिख कर जन हित में हमने मांग की है कि , चितौड़गढ़ , नीमच , मंदसौर , रतलाम और उज्जैन के बीच प्राथमिकता से वंदे मेट्रों ट्रेन प्रारंभ की जाए ।अपने पत्र में श्री राठौड़ ने लिखा है कि , चितौड़गढ़ में ऐतिहासिक दुर्ग और सांवरिया जी मंदिर , नीमच में सीआरपीएफ सेंटर , भादवामाता तीर्थ , मन्दसौर में भगवान पशुपतिनाथ और उज्जैन में महाकाल लोक देव स्थान प्रसिद्ध हैं । इस रूट पर वंदे मेट्रों ट्रेन के चौबीस घण्टों में कम से कम दो फेरों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी ।आवागमन की इस सुविधा के सुलभ होने से नियमित यात्रियों को यात्रा में सुगमता होगी वहीं दूसरी ओर ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन को भी आशातीत बढ़ावा मिलेगा । श्री राठौड़ ने कहा कि , अगर मन्दसौर - नीमच , रतलाम , उज्जैन और चितौड़गढ़ के सांसदगण भी अगर इस दिशा में सकारत्मक पहल करें तो निश्चित रूप से वर्ष 2024 के उत्तरार्द्ध में क्षेत्र को वंदे मेट्रों ट्रेन की बेहतरीन सुविधा मिल सकती हैं ।