सांसद सुधीर गुप्ता ने मंदिरों की साफ सफाई में सहभागिता की


मंदसौर - सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रातः नगर के विभिन्न मंदिरों में जाकर विशेष सफाई अभियान मैं हिस्सा लिया। सांसद सुधीर गुप्ता ने मंदसौर नगर के वार्ड नो. 23 के श्री भोई वाडा स्थित राम मंदिर, पालीवाल समाज के मदन मोहन मंदिर , अम्बा वाडी मंदिर, न्याय पति तोप वाले बालाजी मंदिर, वार्ड 18 के हनुमान मंदिर, पीपलेश्वर माताजी मंदिर, वार्ड 17 के अम्बे माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में साफ-सफाई की। इसी के साथ ही सांसद गुप्ता ने अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए जागरूक किया और 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पर मंदिरों में भजन कीर्तन तथा सायं काल दीपावली मनाने के लिए संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम एक बार पुनः भारत की पवित्र धरा पर पधारे रहे हैं और अवध की प्रजा सहित पूरे भारत की प्रजा इस ऐतिहासिक पल को उत्सव के रूप में मनाने के लिए उत्साहित है। इस आनंद उत्सव में आज हमने भी भाग लिया और एक विशेष सफाई अभियान मंदिरों की सफाई से शुरुआत की है । सांसद गुप्ता ने अभियान के साथ संसदीय क्षेत्र के नागरिकों से विशेष अनुरोध किया कि  अपने समीप के मंदिरों घरों और सार्वजनिक जगहों की साफ सफाई कर इस आनंदित उत्सव को त्यौहार के रूप में मनाए। आज देश का प्रत्येक नागरिक प्रभु श्री राम की अगवानी के लिए उत्साह और प्रफुल्लित भाव से त्योहार के रूप में मना रहा है और ऐसे में हम सब का कर्तव्य बन जाता है कि हम इस पुण्य कार्य में अपना अभय योगदान दें। इसी के साथ ही उन्होने प्रातः निकलने वाली प्रभात फेरी में भी सहभागिता की।