जीवन में अध्यात्म एवं ध्यान के महत्व को स्वीकार करें – भाई सुरेन्द्र, ब्रहमाकुमारी ज्ञानोदय इंटरनेशनल में75वां गणतंत्र दिवस समारोह सम्पन्न

 

नीमच-ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया ।इस कार्यक्रम में ज्ञानोदय ग्रुप की सभी संस्थाए सम्मिलित हुई । कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय बैंड द्वारा किया गया तत्पश्यात झंडा वंदन तथा बच्चों की आकर्षक परेड का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाई सुरेन्द्र जैन(ब्रह्माकुमारी आश्रम) की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढाई | विद्यालय के प्राचार्य श्री सरीश जोस ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अतिथियों का स्वागत किया | ज्ञानोदय की निर्देशिका महोदय डॉ.माधुरी चौरसिया ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में देश की 70 वर्षो की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए इस अवसर पर सभी को राष्ट्र के प्रति कर्तव्यकी याद दिलाई | मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक उद्बोधन में हमें अपने संविधान के नियमों का पालन तो करना ही है लेकिन हमें स्वयं पर आत्मनियंत्रण करना भी चाहिए। हमारी मन,बुद्धि एवं संस्कार पर नियंत्रण होना चाहिए। हम अपनी अंतरआत्मा को पहचाने हमारे गण कर्म इन्द्रियां है। उन कर्म इन्द्रियों पर हमारा वश होना चाहिए। मन,वचन कर्म पर हमारा नियंत्रण होना चाहिए। हमें सुख,शान्ति,प्रेम व आनन्द जैसे सतो गुण के साथ जीवन यापन करना चाहिए। यही वास्तविक धर्म है। उनके अनुसार बच्चों व स्टाफ को नियमित ध्यान लगाना चाहिए।इस अवसर पर विशेष अतिथियों के रूप में ज्ञानोदय समिति के श्री गुणवन्तजी गोयल , श्री श्रेयांश जी लोढ़ा तथा प्रसिद्ध समाज सेवी श्री विमल जी शर्मा व श्री हारुन जी रशीद उपस्थित रहे | ज्ञानोदय ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल जी चौरसिया ने अपने उद्बोधन में संविधान के महत्व को बताते हुए उसके अनुसार आदर्श नागरिक बनाने कीसीख दी | ज्ञानोदय बी.एड. के प्राचार्य श्री दिनेश तिवारी ने इस अवसर पर देश के भविष्य निर्माण के लिए सभी के योगदान की चर्चा की |बच्चों ने आर्कषक नृत्य नाटिका में महिलाओं की समस्या,भ्रूणहत्या,ऐसिड अटैक,बाल मजदूरी आदि विषय को चित्रित करते हुए अपने मन की बात कहीं। नन्हे मुन्ने बच्चों ने राष्ट्र-भक्ति से ओत प्रोत कविता उठो सोने वालो सवेरा हुआ,प्रस्तुत हुई। इस अवसर पर विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री गोविन्द गंधर्व ने माँतुझे सलाम गीत की आकर्षक प्रस्तुती हुई।  ज्ञानोदय नर्सिंग की छात्रा ने तेरी मिट्टी में मिल जावा की गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी। तत्पश्यात बैंड ग्रुप के अदभुत प्रदर्शन ने सबको मंत्रमुक्ध कर दिया | सभी प्रस्तुतियों को दर्शको की विशेष सरहाना प्राप्त हुई |

इस अवसर पर राष्ट्रीय व् राज्य स्तर पर खेल कूद तथा अन्य क्षेत्रो में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करने वाले ज्ञानोदय के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया | इस वर्ष कि सालाना ट्राफी पर रामानुजन हॉउस ने कब्ज़ा जमाया उन्हें भी सम्मानित किया गया | ज्ञानोदय ग्रुप कि सभी संस्थाओ के प्राचार्य व् स्टाफ इस अवसर पर मौजूद रहे | कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री सुधीर निमावत द्वारा किया गया |विद्यालय की निर्देशिका महोदया डॉ. गरिमा चौरसिया ने राष्ट्रीय पर्व के इस शुभ अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।कार्यक्रम के अंत में अपने धन्यवाद् उत्बोधन में शिक्षिका श्रीमती नीता शुक्ला ने अतिथियों तथा अभिभावकों आदि का धन्यवाद प्रेषित किया |