एनएसएसजी ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण के साथ पौधारोपण भी हुआ

नीमच, निप्र। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया। व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज ने ग्रीन बेल्ट गार्डन पर ध्वजारोहण किया। मौजूदा सदस्यों की उपस्थिति में जन मन गण राष्ट्रगान शुरू हुआ हुआ।कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल समाजसेवी जम्बूकुमार जैन राजेन्द्र खंडेलवाल अशोक नरेड़ी डॉ परवेज मंसूरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।मुख्यातिथि राकेश भारद्वाज ने मौजूद सदस्यों को गणतंत्र दिवस की बधाईयां प्रेषित करते हुवे ग्रुप के ग्रीन बेल्ट गार्डन की सराहना करते हुवे कहा कि शहर और ग्रामीण अंचल में हरियाली लाना व जमीन बचाना सब्स बड़ी समस्या है। पर ग्रुप के माध्यम से इतने पौधों को खड़ा होने का व हरियाली देखने का अवसर मिला। मुख्य बात यह है कि जमीन अतिक्रमण से मुक्त हो गई।समारोह में समाजसेवी सन्तोष चौपड़ा ने कहा कि आज हमारा संविधान कानून लागू हुआ मतलब सबको समान रूप से जीने का अधिकार ओर उसी के अंतर्गत हम देश मे जीवन यापन करते है।समाजसेवी जम्बूकुमार जैन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित ग्रुप सदस्यों को बधाई दी ओर आपने अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों गीत की सुंदर प्रस्तुति भी दी।ग्रुप की महिला सदस्या रानी राणा आशा सांभर, सरोज गांधी, वीरेन्द्र सोनी, जीवन सोलंकी ने देशभक्ति गीत की मनमोहक सुरीली प्रस्तुति देकर देश भक्ति का जोश भर दिया।समारोह के मुख्यातिथि व ग्रुप सदस्यों ने ग्रीन बेल्ट पर पौधारोपण भी किया। इस दौरान मौजूदा सदस्यों व आमंत्रितों ने जय हिन्द व भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाये।कार्यक्रम का संचालन ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' ने किया ओर आभार दिनेश मनावत ने माना। समारोह में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष सदस्य मौजूद थे। अंत मे सभी को मिष्ठान बांटा गया।