नगर के मुख्य मार्गो का अतिक्रमण हटाने प्रशासन दल बल के साथ पहुंचा,व्यापारियों को दी हिदायत कार्यवाही पर उठे सवाल ,,,

सिंगोली- नगर के मुख्य मार्गो पर अपना दुकान का सामान रखकर के अतिक्रमण किया जा रहा था जिसको लेकर के मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुहिम चलाई जा रही हे गुरुवार को नगर के मुख्य मार्ग पर दुकाने के आगे चुने की लाइन करके उन्हे  समझाया गया की अपने सामान को मुख्य मार्ग पर रखकर मार्ग बाधित नहीं करे,, आज  दोपहर में प्रशासनिक अमला तहसीलदार राजेश सोनी,टी आई बी एल भाभर, उप निरीक्षक के पी सिंह, नगर परिषद राजस्व निरीक्षक कपिल सिंह राजावत  मय दल बल के साथ हटाने पहुंचा और नगर के बस स्टेंड ,तिलसवा चौराहा ,पुराना बस स्टैंड ,विवेकानंद बाजार,बापू बाजार में स्थित दुकानों के बाहर सड़क पर रखे सामान को जब्त करके उन्हे ट्रेक्टर द्वारा तहसील कार्यालय पर पहुंचाया गया हे ,,,इस कार्यवाही का कुछ जगह पर व्यापारियों ने विरोध भी किया और प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल  उठाए की कार्यवाही को पारदर्शिता पूर्वक अंजाम नही दिया गया हे ,,,इस बाबत तहसीलदार राजेश सोनी ने बताया की यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी और अभी सिर्फ सभी को समझाया हे ओर आगे अगर वह फिर से नगर के मुख्य मार्ग पर सामान रखकर अतिक्रमण करेगे तो फिर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी ,,,कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक बालकृष्ण धाकड़, पटवारी प्रकाश शुक्ला, राजस्व विभाग के कर्मचारी और नगर परिषद के कर्मचारी गण उपस्थित थे