राजेश (पप्पू) मंगल नपा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष नियुक्त प्रांताध्यक्ष व संरक्षक की उपस्थिति में सर्व सहमति से हुई घोषणा

नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच के कर्मचारियों की बैठक नगरपालिका कर्मचारी महासंघ, भोपाल के प्रांताध्यक्ष श्री राकेश मिश्रा व संरक्षक श्री अशोक रामावत की उपस्थिति में बुधवार 1 फरवरी को नगरपालिका कार्यालय, नीमच स्थित सभागृह में आयोजित की गई, बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री कन्हैयालाल शर्मा (नपा, नीमच) की अनुशंसा पर उपस्थित सभी कर्मचारियों की सहमति से श्री राजेश (पप्पू) मंगल को नगरपालिका कर्मचारी महासंघ, नीमच का अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा प्रांताध्यक्ष श्री मिश्रा ने की। बैठक में मुख्य नपा अधिकारी श्री महेन्द्र वशिष्ठ व नपा कार्यालय अधीक्षक श्री जमनालाल पाटीदार सहित नगरपालिका के अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य नपा अधिकारी श्री वशिष्ठ ने प्रांताध्यक्ष व संरक्षक का शाल व श्रीफल से सम्मान किया। बैठक में विनियमित कर्मचारियों को नियमित किये जाने, विनियमित कर्मचारी के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, शासन से कर्मचारियों की वर्तमान संख्या के आधार पर पद स्वीकृत करवाने, कर्मचारियों की पदोन्नती, 10 वर्ष पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को विनियमित करने सहित कर्मचारी संबंधी अनेक समस्याओं पर चर्चा हुई। इस पर मुख्य नपा अधिकारी श्री वशिष्ठ ने नगरपालिका स्तर पर निराकृत होने वाली समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की बात कहीं। वहीं प्रांताध्यक्ष श्री मिश्रा ने शासन स्तर की समस्याओं से संबंधित पत्र प्रांतीय कार्यालय को नीमच से भिजवाने की बात कहीं, ताकि उन समस्याओं को शासन स्तर पर निराकरण कराया जा सके।बैठक में नपा, नीमच के लेखापाल श्री धर्मेन्द्र बुन्देला, वाहन शाखा प्रभारी श्री घनश्याम नागदा, स्वास्थ्य अधिकारी श्री कन्हैयालाल शर्मा, श्री प्रवीण आर्य, श्री महावीर जैन, श्री राकेश जाजू, श्री महेन्द्र साहू, श्री हेमन्त सिसोदिया, श्री प्रहलाद दीवान, श्री अब्दुल नईम, श्री मोहम्मद जुनैद, श्री राजेन्द्र तंवर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण आर्य ने किया व आभार जिलाध्यक्ष श्री कन्हैयालाल शर्मा ने व्यक्त किया।नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मंगल ने बताया कि शीघ्र ही समस्त कर्मचारियों की बैठक आयोजित कर शेष कार्यकारिणी की घोषणा की जावेगी व कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं संबंधी प्रतिवेदन तैयार कर सीएमओ, नीमच व प्रातांध्यक्ष, भोपाल को भेजा जावेगा।