लोकसभा चुनाव कांग्रेस पूरी मुश्तैदी और जांबाजी के साथ लड़ेगी : अनिल चौरसिया

 

नीमच कांग्रेस पार्टी के उज्जैन संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी की एक बैठक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी माननीय जितेंद्र भंवर सिंह के मुख्य आतिथ्य व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में क्षीर सागर उज्जैन स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई मध्यप्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्ण निष्ठा व समर्पण के साथ कार्य किया, नतीजा अनुकूल नहीं आए इसलिए हताश और निराश नहीं होना है बल्कि लोकसभा में और ताकत के साथ कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाना है प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हमने बगावत और गद्दारी करने वाले लोगों को कांग्रेस से बाहर निकाल दिया है कुछ लोग और बचें हैं उन पर अनुशासन समिति विचार कर रही है  संगठन में बगावत और अनुशासनहीन लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी  नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीमच जिला संगठन ने विधानसभा चुनाव में पूरी मुस्तैदी और जांबाजी के साथ कार्य किया | जिला प्रभारी नूरी बहन और जिला कांग्रेस ने मिलकर समन्वय बनाकर 20 वर्षों में पहली बार एक भी बागी को खड़ा नहीं होने दिया  कांग्रेस संगठन का जिला स्तर, ब्लॉक स्तर व पंचायत स्तर तक विस्तार किया गया अब हम बूथ लेवल कमेटियां बनाकर आम मतदाताओं तक कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचाएंगे संभागीय सभा को मध्य प्रदेश प्रभारी सचिव कुलदीप इंदौरा व सभी जिला अध्यक्षों ने संबोधित किया  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माननीय राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा के रूट व आम आदमी तक यात्रा पहुंचे ऐसी व्यवस्था की जाए  नीमच, मनासा व जावद से समंदर पटेल, नरेंद्र नाहटा, कार्यवाहक नीमच जिला अध्यक्ष बृजेश सक्सेना, डॉ. पृथ्वी सिंह वर्मा, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, सत्यनारायण लक्षकार, मनोरमा मूंदड़ा, बाबू पार्षद व कई लोगों ने नीमच जिले का प्रतिनिधित्व किया |