मतदान सामग्री वितरण की व्यगवस्था को सभी ने सराहा!

सामग्री प्राप्ति कर लोकतंत्र के महात्यौकहार हेतु खुशी.खुशी रवाना हुए मतदानकर्मी 

नीमच।लोक सभा निर्वाचन.2019 के तहत रविवार 19 मई 2019 को होने वाले मतदान के लिए जिला मुख्या1लय नीमच के शासकीय स्ना.तकोत्तहर महाविधालय पर शनिवार को जिले के सभी मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण करए मतदान कर्मियों को संबंधित मतदान केन्द्रोंा के लिए रवाना कर दिया है।  कलेक्टतर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना के मार्गदर्शन में सामग्री वितरण स्थ ल पर विधानसभा क्षैत्र नीमचएजावद एवं मनासा के लिए पृथक.पृथकएसेक्टारवार एवं मतदान केन्द्रकवार टेबल.कुर्सी लगाकर मतदान कर्मियों को बैठाकर उनकी टेबल पर ही उनके मतदान केन्द्रर की मतदान सामग्री प्रदान की गई। सामग्री वितरण के लिए सुव्यरवस्थित व्य वस्थाा की गई। सभी मतदान दलों एवं मतदान कर्मियों ने बेहद सराहना की। सामग्री वितरण स्थथल पर उपचार सहायता केन्द्राए इडीसीए डाक मतपत्र के लिए केन्द्रठए तीनों विधानसभावार क्षैत्रों के सामग्री वितरण केन्द्रें  पर स्वीच्छड ठण्डेि पेयजल की पर्याप्तए व्यदवस्थाषए प्रमाण पत्र की व्य वस्थार तथा चाय एवं स्वरल्पानहर की पर्याप्ती व्यावस्थाे पाकर सुव्यरवस्थित ढंग से अपनी अपनी टेबल पर मतदान सामग्री का प्राप्त  कर एवं चेक कर अपने मतदान दल के सभी साथीयों के साथ मतदान दल खुशी.खुशी निर्धारित जीपीएस लगे वाहनों से अपने मतदान केन्द्र् के लिए मतदान कराने हेतु रवाना हो गए। 

         मतदान सामग्री के साथ महिला एवं पुरूष मतदान कर्मियों के मतदान केन्द्रो  के लिए रवाना होते वक्त  उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। कलेक्ट र एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीनाए निर्वाचन प्रेक्षक श्री करमेगम एस एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर व अन्यी अधिकारीगण्‍ा मतदान सामग्री वितरण व्य्वस्थाम का जायजा ले रहे थे। कलेक्टसर श्री मीना ने मतदान दलों की  रवानगी अवसर पर स्वीतंत्रए निष्प।क्षए शांतिपूर्ण एवं सुव्यटवस्थित मतदान सम्पदन्न‍ कराने के लिए आवश्य क निर्देश भी दिए एवं मतदान के दिन मतदान केन्द्रों् पर मतदान दलों द्वारा कि जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्ताेर से बताया।