सरवानिया महाराज के समीप बस पलटी, एक दर्जन लोग घायल, एक की मौत, पढ़े खबर!

सरवानिया महाराज । नीमच से वाया सरवानिया महाराज होकर मनासा की तरफ जाने वाली अन्नपूर्णा बस सर्विस एमपी 09 एस 9101 आज उस समय पलटी खा गई जब सामने से मनासा से नीमच की ओर चलने वाली  ग्वाला बस को आ रही थी उसको क्रॉसिंग देने में अन्नपूर्णा बस लक्ष्मी चाट नीमच पलटी खा गई जिसमें बस में सवार एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि कोई दर्जनभर यात्रियों को चोटें आई हैं जिन्हें एंबुलेंस एवं हंड्रेड डायल के माध्यम से सिविल अस्पताल ले जाया गया है । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई दुर्घटना की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली आसपास के क्षेत्रों ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल सरवानियां और जगेपुर के बीच में इकट्ठे हो गए घटनास्थल पर लोगों की चीख और रुदन के अलावा कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। इस रोड पर चलने वाली ग्वाला बस भी लापरवाही पूर्वक चलती है सरवानिया महाराज से लासुर तक 9 किलोमीटर का  रोड निर्माण का कार्य चल रहा है यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क विभाग की लापरवाही एवं अधिकारियों की अदूरदर्शिता के कारण पहले ही भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण की भेंट चढ़ चुका है । इस सड़क पर पिछले 2 वर्ष से निर्माण का कार्य ऐसी गति से चल रहा है कि हर बार बारिश में यहां के वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है कई लोग एक्सीडेंट के शिकार हो गए वहीं दो-तीन लोग मौत के घाट उतर गए लेकिन प्रधानमंत्री सड़क विभाग के अफसरों के कान पर आज दिन तक जूं तक नहीं रेगी और आए दिन इस सड़क मार्ग पर  दुर्घटनाएं हो रही है।  विभाग ऐसी कुंभकरण की नींद में सोया है कि अभी तक वह पुल पुलिया का निर्माण कर रहा है ।