EXCLUSIVE - अब तक एक सबसे बड़ा खुलासा, जेल में ऐसे रची गई थी साजिश, कैदियों को रसना और छाछ में दी जा रही थी नींद की गोलिया, अन्य कैदियों को नींद लगने के बाद देते थे अपने काम को अंजाम!

नीमच। जिले की कनावटी उपजेल से 4 कैदियों के भागने का मामला रविवार से लेकर अब तक पुरे प्रदेश भर में गूंज रहा है। फरार कैदियों के मामले में भोपाल में प्रदेश लेवल के भाजपा व् कांग्रेस नेता एक दूसरे पर पलटवार करते दिखाई दे रहे है। वही बड़े अधिकारी भी जेल का निरिक्षण कर चुके है। नीमच पुलिस ने भी मास्टरमइंड आरोपी विनोद डांगी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चारो फरार कैदियों की तलाश में पुलिस तेजी से जुटी हुई है। इन सब के बिच एक खास बात सूत्रों के हवाले से मिल रही है बताया जा रहा है की पिछले दिनों जेल में बंद कैदियों को नियमो के विरुद्ध रसना और छाछ पिलाई जा रही थी उस में नींद की गोलिया मिला कर दी जा रही थी! जिसकी वजह से जेल में बैरक में बंद अन्य करीब 22 कैदियों को रात 10बजे ही टीवी देखने को दौरान नींद लग जाती थी जिसके बाद जेल से फरार हुवे कैदी अपने काम को अंजाम देने में जुट जाते थे। और दो-तीन दिन से रात में लगातार आरी से लोहे की सलाखे काटने का काम किया जा रहा था! नींद की गोलियों की वजह से अन्य कैदियों को इस की भनक तक नहीं लगी। सूत्रों के अनुसार जेल में निरिक्षण करने के दौरान उज्जैन संभाग के कमिश्नर व् आईजी सहित अन्य अधिकारीयों को वहा रसना के पैकेट के साथ और भी कही चीजे मिली है।