नारकोटिक्स विंग के सब इंस्पेक्टर रऊफ खान की कार्रवाई, अफीम के साथ दो गिरफ्तार

ऑपरेशन "प्रहार" के अंतर्गत नारकोटिक्स विंग नीमच को मिली सफलता

नीमच। मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अजयकुमार शर्मा (भा.प.से.) के निर्देशन एवं श्री जी.जी. पाण्डेय (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स विंग इंदौर के मार्गदर्शन मे दिनांक 01.08.19 से 31.08.19 तक अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ व जनजाग्रति हेतु चलाये जा रहे अभियान "ऑपरेशन प्रहार" तथा "ऑपरेशन प्रतिकार" के अंतर्गत श्रीमति मीना चौहान(शर्मा) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स विंग मन्दसौर के नेतृत्व मे नारकोटिक्स विंग नीमच द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 18.08.19 को ग्राम भंवरासा फंटा फोरलेन के पास मोटरसाईकल हिरो आई स्मार्ट रजि. नं. एमपी 44 एमके 8746 को रोककर तलाशी लेते मोटर साईकल सवार आरोपी नागेश पिता लाभचंद मेघवाल उम्र 35 वर्ष एवं दिनेश पिता जितुलाल भील उम्र 34 वर्ष दोनो निवासी ग्राम कुचडोद थाना जीरन जिला नीमच के कब्जे से 04 लाख 60 हजार रूपये की कीमत का कुल 02 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम  बरामद कर आरोपीयो को धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर मो.सा हिरो आई स्मार्ट रजि. नं. एमपी 44 एमके 8746जप्त की गई। आरोपी नागेश पिता लाभचंद मेघवाल के कब्जे से 400 रूपये व दिनेश पिता जितुलाल भील के कब्जे से 200 रूपये नगदी बरामद हुये है। प्रकरण मे विवेचना जारी है। उपरोक्त कार्यवाही मे नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के उप. निरी. मो. रऊफ खान, प्र.आर. कृष्ण कुमार सिह परिहार, आर. निरंजन सिंह, नन्दकिशोर वर्मा, विरेन्र्द सिह, रविन्द्र सिंह , महेश राव, धर्मेन्द्र यादव,  लाखन सिंह का योगदान महत्वपुर्ण एवं सराहनीय रहा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय नारकोटिक्स विंग पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने हेतु बताया गया।