वित्ती्य साक्षरता पर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न

नीमच 16 दिसम्‍बर 2022, नीमच जिलें में म.प्र.राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत नीमच द्वारा कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद जिला पंचायत नीमच के मार्गदशन में सामुदायिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भरभडि‍या, में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वित्‍तीय साक्षरता विषय पर सुपर मास्‍टर ट्रेनर को प्रशिक्षक के रूप में तैयार करने हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया।वित्‍तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने मास्‍टर ट्रेनरों को संबोधित कर, सभी को वित्‍तीय साक्षरता प्रशिक्षण कीट वितरित की। इस कीट के माध्‍यम से समूह सदस्‍यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।सुपर मास्‍टर ट्रेनरों को वित्‍तीय साक्षरता के 7 मॉड़यूल आय-व्‍यय (वित्‍तीय योजना), बचत, ऋण, बीमा, पेंशन, समूह, एवं डिजीटल लेन-देन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत इन मास्‍टर ट्रेनरों द्वारा जिले में गठित 2646 समूहों के सभी समूह सदस्‍यों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जावेगा।यह प्रशिक्षण जिला प्रबंधक सुक्ष्‍म वित्‍त श्री हुकुमचंद कुमावत एवं श्री सुरेन्‍द्र गेहलोत ने प्रदान किया। कार्यक्रम में श्री शम्‍भु मईडा, ने भी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया।