श्रावण मासी कथा का विशेष करवेज करने पर प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी व्यासपीठ पर हुए सम्मानित

जावद । अध्यात्मिक नगरी जावद में बस स्टैंड स्थित श्री बटेश्वर महादेव मंदिर एवं श्री गणपति मंदिर समिति द्वारा जनसहयोग से श्रावण मासी संगीतमय श्री रामचरित मानस एवं 4 दिवसीय नानी बाई का मायरा की कथा व्यासपीठ पर विराजित मालवा मेवाड के सुप्रसिद्ध भागवताचार्य विद्धान पंडित श्री दिलखुशजी नागदा नीमच (पालराखेडा) के मुखारविंद से ऐतिहासिक तौर पर महाआरती से सम्पन्न हुई। श्रावण मासी (माह) कथा का विशेष करवेज पर प्रेस क्लब जावद अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी का व्यासपीठ पर महिला, पुरूष, भक्तो एवं समिति के सदस्यों की उपस्थिति में भागवताचार्य श्री दिलखुशजी नागदा ने केसरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत, सम्मान करके प्रशंसा की। आपको बतादे कि पूर्व में भी नीमच जिले के जावद निवासी चौथा स्तम्भ पत्रकारिता क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले नारायण सोमानी को भागवताचार्य श्री अशोकजी भारद्वाज (जावद वाले) सुप्रसिद्ध तीर्थ धाम द्वारकाधीश, जगन्नाथ पुरी में सम्मानित कर चुके है। साथ ही श्रीमद् भागवत कथा, श्री शिवमहापुराण कथा, श्री रामचरित मानस कथा, नानीबाई का मायरा, सुंदरकांड पाठ के  दौरान विभिन्न कथावाचक एवं भागवताचार्यजी के हाथो श्री चारभुजानाथ, श्री सावलियां सेठ मंडफिया, चित्तौडगढ, निम्बाहेडा, मंदसौर, जावद, मोडी, निपानिया आश्रम, सगतपुरिया, लुणखंदा, नीमच, डीकेन, बावल, मोरका मोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में साल, श्रीफल, केसरिया दुपट्टा ओढाकर, प्रशंसा पत्र,  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित हो चुके है। कोरोना काल जनता कर्फ्यू के दौरान विश्वविख्यात अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक भागवत भूषण पं. श्री प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले के मुखारविंद से श्री शिवमहापुराण कथा के दौरान आस्था चेनल लाइव प्रसारण के वक्त अलग अलग दिनो की कथा का विशेष करवेज करने पर आस्था चेनल लाइव प्रसारण (टीवी) पर खबरो की स्क्रिन शार्ट युवा पत्रकार नारायण सोमानी नाम सहित खबरे टीवी पर बताई थी जो देश, विदेश, प्रदेश में लाखो करोडो भक्तो ने लाइव प्रसारण के दौरान घर-घर में सभी भक्तो ने फोटो व खबरे देखी थी जो जगजाहिर है।