2024-12-12 10:42:13
दावत गोल्ड लाइफ प्रोग्राम के अंतर्गत एक्सपर्ट मार्ट ने जीती हीरो एक्सट्रीम बाइक
नीमच। 27सितम्बर (केबीसी न्यूज़)एलआईसी रोड़ स्तिथ की प्रचलित किराना एवं ग्रॉसरी शॉप एक्सपर्ट मार्ट ने एलटी फूड्स लिमिटेड (दावत बासमती चावल) द्वारा प्रायोजित दावत गोल्ड लाइफ प्रोग्राम के तहत अधिकतम पॉइंट्स बनाकर कंपनी द्वारा हीरो एक्सट्रीम दो पहिया वाहन रिडीम किया है, कंपनी ऑफिसर गौरव त्रिपाठी ने बताया कि उच्चाधिकारी दावत गोल्ड लाइफ प्रोग्राम हेड विशाल याग्निक द्वारा प्रदान किया गया। कंपनी उक्त कार्यक्रम में स्टेट हेड भूपेन्द्र तिवारी, एरिया सेल्स मैनेजर जितिन शर्मा, एरिया सेल्स मैनेजर पंकज कबीर व स्टॉकिस्ट विकास सिंहल, नितिन सिंहल एवं एक्सपर्ट मार्ट से पंकज जैन, विपिन जैन, चेतन जैन आदि उपस्तिथ थे ।सभी के द्वारा एक्सपर्ट मार्ट को को सम्मान योगी कदम बताया और ढोल धमाकों के साथ गाड़ी को शहर में घुमाया गया तथा श्री याग्निक ने क्षेत्र के सभी रिटेलर्स व्यापारियों से यही आव्हान किया है कि वे भी दावत के इस सर्वोत्तम प्रोग्राम में अधिक से अधिक पॉइंट बनाकर अधिक से अधिक अपने मनचाहे ड्रीम गि़फ्ट प्राप्त कर विजेता बन सकते हैं