2024-12-12 10:42:13
ज्ञानोदय इंटरनेशनल में रावण दहन किया
नीमच,10अक्टूबर। ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल मेंदशहरे के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राम रूपी छात्र ने रावण के ऊंचे पुतले पर वाण चला कर रावण दहन किया। आयोजन छात्रों को भारतीय संस्कृति के गौरवपूर्ण इतिहास बताने,उसके महत्व के साथ परिपक्व नागरिक बनाने के उद्देश्य से किया गया। दशहरा के अवसर पर स्कूल मैनेजमेंट की ओर से दो दिन पहले ही विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया था कि स्कूल ग्राउंड में रावण दहन किया जाना है। जिसके लिए ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के द्वारा राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की वेशभूषा में बच्चे बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सज धज कर स्कूल पहुंचे हुए थे।संस्था की निदेशिका डॉ.गरिमा चौरसिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को आने वाले बेहतर कल के लिए तैयार करना चाहिए। हमारे अंदर जितने भी बुराई है उसे आज हमें अहंकारी रावण के साथ जला देना चाहिए। आप विद्यार्थियों के पास आने वाली परीक्षा के लिए बहुत ही कम समय है परीक्षा की तैयारी करते हुए हर अच्छाई को अपनाया जाना चाहिएऔर विशेष रूप से मोबाइल के प्रयोग को सीमित करें। आगे उन्होंने कहा कि कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को कड़ी से कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। साथ ही स्कूल के शिक्षकों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों के संदेह को दूर करने की कोशिश करें। अंत में उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नवरात्रि महोत्सव एवम दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दिए। इस मौके पर प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि हमें रामायण से सीख मिलती है कि राम के आदर्शों पर चलकर अपने परिवार को एकता के सूत्र में बांधना चाहिए और रावण रूपी मन की बुराईयों का दहन करना चाहिए, जो हमें नष्ट कर डालती हैं। उन्होंने कहा आज के समाज में जो बुराईयां व्याप्त हैं, उन्हें समाप्त करने के लिए युवा पीढ़ी को अपने मन से बुराईयों को समाप्त करना होगा, ताकि एक स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकेऔर उन्होंने विद्यार्थियों को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दिएसाथ हीइस आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इस संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण एवम समस्त स्टाफ विशेष रूप से मौजूद रहे।