प्रेम मूर्ति भरत’ विषय पर व्‍याख्‍यान 30 सितंबर को कृति और ज्ञानोदय शिक्षण समिति का संयुक्‍त आयोजन रामकथा मर्मज्ञ पंडित मुकेश नायक देंगे व्‍याख्‍यान

नीमच। शहर में ‘प्रेम मूर्ति भरत’ विषय पर 30 सितंबर को रामकथा मर्मज्ञ पंडित मुकेश नायक का व्‍याख्‍यान होगा। कृति और ज्ञानोदय शिक्षण समिति ने संयुक्‍त रूप से इस व्‍याख्‍यान का आयोजन किया है और व्‍याख्‍यान की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है।ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी नीमच के कुलगुरू डॉ प्रशांत शर्मा, प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह शक्तावत, कृति संस्‍था के अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव महेंद्र त्रिवेदी और प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने बताया कि शहर की अग्रणी साहित्यिक,  सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति एवं ज्ञानो‍दय शिक्षण समिति नीमच द्वारा 30 सितंबर को रात्रि 8 बजे शहर के टाउन हॉल में ‘प्रेम मूर्ति भरत’ विषय पर व्‍याख्‍यान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रामकथा मर्मज्ञ पंडित मुकेश नायक अपना व्‍याख्‍यान देंगे। वृहद स्‍तर पर आयोजित होने वाले व्‍याख्‍यान के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। संपूर्ण नीमच जिले के नागरिकों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्‍या में पहुंचकर व्‍याख्‍यान का लाभ लेवें।