विक्रम सीमेंट वर्क्स खोर ने भोपाल गैस त्रासदी के 40 वी वर्षगॉठ के अवसर पर औधोगिक सुरक्षा दिवस मनाया

 

नीमच। विक्रम सीमेंट वर्क्स खोर- भोपाल गैस त्रासदी के 40 वी वर्षगॉठ के अवसर पर विक्रम सीमेंट वर्क्स ने कर्मचारियों  को पूर्णतः  सुरक्षित रहने  एवं इसके प्रति उत्साहित करने हेतु औधोगिक  सुरक्षा दिवस मनाया।   इस अवसर पर  कर्मचारियों में सुरक्षा का भाव भरने हेतु  संरक्षा क्विज , संरक्षा वार्ता , पोस्टर एवं संरक्षा नारा  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । राहुल बारगल ( महाप्रंबंधक -संरक्षा विभाग ) ने इस अवसर पर संरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमे अपने सुरक्षा तंत्र को इतना मजबूत रखना है कि भोपाल गैस त्रासदी जैसी घटना पुनः किसी भी कारखाने में न हो । उन्होंने अपने सम्बोधन में  समस्त लोगों से कहा कि हमारा एक मात्र उद्देश्य कारखाने में सुरक्षा संस्कृति विकसित करना है। अपने सम्बोधन में लोगो से सुरक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि हमे अपने सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा पर भी  ध्यान देना होगा तभी हम शून्य दुर्घटना लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा की हम सब को भोपाल गैस दुर्घटना से सीख लेकर यह प्रयास करना चाहियें की इस तरह की दुर्घटना दुबारा घटित न हो। हम सभी के सम्मलित प्रयास से ही हम कारखाने में सुरक्षा के उच्च मापदंड स्थापित करने में सफल होंगे ऐसा मेरा विश्वास है। श्री शैलेन्द्र पांडे फक्शनल हेड (टेक्निकल), ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सभा को सम्बोधित करते हुए समस्त लोगों से कहा कि औधोगिक  सुरक्षा दिवस  मनाने की सार्थकता तभी है जब हम प्रतिदिन सुरक्षा दिन की भावना से काम करें । इसके लिये आवश्यक है सुरक्षा नियमों का पालन , सुरक्षित आदतों का विकाश , अनुशासन तथा कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता । उन्होनेँ कहा कि अगर हमें कारखानों में उत्पादकता को बढ़ाना है तो सुरक्षा को सर्वोंपरि रखना होगा । इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा तथा एक खुशहाल व सुरक्षित कार्य वातावरण तैयार होगा ।  उन्होनेँ समस्त कर्मचारियों से सुरक्षा के इस महा अभियान में सक्रिय रूप से भागीदारी हेतु आव्हान किया ।  अगर हमे सुरक्षा के उच्च मापदंड प्राप्त करने है तो अपने सुरक्षा तंत्र के सभी आयामों को मजबूत करना होगा फिर चाहे वह प्लांट का संचालन हो या रखरखाव।  हमें अपने आपातकालीन उपायों को भी मजबूत करना होगा। प्रबंधन की सुरक्षा के प्रति वचनबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा प्रबंधन सुरक्षा के सभी संसाधन हमेशा उपलब्ध कराता रहा है तथा भविष्य में भी इसके लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर श्री विमल सोनी फक्शनल हेड (F&C), श्री सुभाष निगम फक्शनल हेड ( माईन्स) और श्री भुपेन्द्र सिंह फक्शनल हेड  (HR & P&A) सभा में उपस्थित  थे।इस अवसर पर सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया गया।  कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश झा (संरक्षा अधिकारी)  ने किया। श्री देबाशीष दास (संरक्षा अधिकारी ) के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।