2024-12-12 10:42:13
जावद में पदयात्रा के रूप में संतजनो का हुआ आगमन, केसरिया दुपट्टा ओढाकर हुआ नागरिक अभिनंदन
जावद। धार्मिक नगरी जावद में पैदल यात्रियों के रूप में गुजरात के अहमदाबाद के पास कालुपुर धाम से संतश्री वासुदेव स्वामीजी, श्रीजी स्वामीजी साथ ही भक्त भरत भगत, कालू भाई, भरत भाई, किरण भाई, मधुभाई सहित 7 जनो का पैदल जत्था का आगमन बस स्टैंड स्थित श्री बटकेश्वर महादेव मंदिर पर जयघोष एवं ढोल-ढमाको की थाप पर हुआ। ढोल-ढमाको की थाप पर पैदल संतजन प्रमुख मार्गो से होते हुए सराफा बाजार स्थित स्वर्णकार समाज के कैलाश सोनी, प्रहलाद सोनी, पुष्कर सोनी (डुंगलावाला) के निवास पर संतजनो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी के नेतृत्व में केसरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत सत्कार करके नागरिक अभिनंदन किया गया। सम्मान समारोह के दौरान नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी, उपाध्यक्ष राहुल सिसोदिया, समाजसेवी रोशनलाल सोनी, कोमल धाकड, आचार्य बुद्धिप्रकाश व्यास, पियुष सोलीवाल, तुषार राठी, कौशलेंद्र सोनी, काव्य सोनी, प्रद्युम्न सोनी, दर्शना सोनी सहित नगरवासी मौजूद थे। प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने बताया सनातन धर्म को बढावा देने के उद्देश्य से परम पुज्य 1008 आचार्य श्री कौशलेन्दर प्रसादजी महाराजश्री तथा समग्र धर्मकुल आज्ञा से भारत खंड राजाधिराज श्री नारायण देव के सानिध्य में अहमदाबाद कालुपुर धाम से अयोध्या नगरी के पास छपैया धाम तक पैदल पदयात्रा 26 नवम्बर 2024 मंगलवार को प्रारम्भ हुई। संतश्री वासुदेव स्वामीजी ने बताया 12 दिवस पदयात्रा करते हुए जावद नगरी पहुंचे साथ ही डिकेन, रतनगढ, कोटा मार्ग होते हुए आने वाली 1 जनवरी से 15 जनवरी तक अवधपुरी अयोध्या पहुंचेंगे जहां श्री रामलला का दर्शन करके पुण्य का कार्य करेंगे। दूसरे दिवस अयोध्या नगरी से प्रस्थान करके छपैयाधाम स्वामी नारायण भगवान की जन्म स्थली पहुंचकर भगवान के दर्शन करेंगे साथ ही पदयात्रा का समापन महाप्रसादी के साथ सम्पन्न होगी। संचालन जिला कोषाध्यक्ष श्याम सारडा ने किया। आभार प्रहलाद सोनी ने माना।