2024-12-12 10:42:13
अन्नपूर्णा गरबा मंडल द्वारा गरबा महोत्सव, प्रेस क्लब ने बालिकाओं का किया उत्साहवर्धन
जावद । अध्यात्मिक नगरी जावद में शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर विभिन्न जगहो पर मां की आराधना हो रही है। श्री पंचदेवरा महादेव मंदिर के समीप वार्ड नंबर 1 स्थित श्री अन्नपूर्णा गरबा मंडल समिति के तत्वावधान में आयोजित 9 दिवसीय गरबा पांडाल में विधिविधान माताजी की घट स्थापना के साथ प्रतिदिन पूजा अर्चना करके डांडिया रास हो रहे है। संजना चंदेल, साक्षी चंदेल, दीक्षा कोली, दिव्या सावलिया, वैष्णवी भट्टी, भूमिका कोली, हर्शिता मेहरा तेजस्विनी सावलिया सहित बालिकाए हाथो में तलवार लेकर मेवाड राजपूताना सहित पारम्परिक वेश भूषा पहनकर विभिन्न प्रकार की झांकिया की शानदार प्रस्तुतियां दी। तीसरे दिवस दिवस श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी, उपाध्यक्ष राहुल सिसोदिया, नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा मुख्यअतिथि के रूप में गरबा पांडाल में पहुंचकर माताजी का आशीर्वाद लिया साथ ही गरबा मंडल के सदस्यों ने तिलक निकालकर, दुपट्टा ओढाकर, श्रीफल देकर स्वागत सम्मान किया। हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने कहा गरबा में इतना खर्चा करने के बाउजूद मातारानी की कृपा से मौहल्लेवासी एवं सदस्यों की सक्रियता से गरबा समिति के पास आज 3 लाख रूपये से अधिक राशि की बढोतरी अपने पास है और यह हर वर्ष इसमें इजाफा हो रहा है, प्रेस क्लब के सदस्यों ने गरबा महोत्सव में भाग लेने वाले सभी बालक एवं बालिकाओं का उत्साहवर्धन करके हौसला बढिया। पांडाल को आकर्षण विद्युत साज सज्जा से सजाया गया। महाआरती करके सभी को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी, उपाध्यक्ष राहुल सिसोदिया, श्री अन्नपुर्णा गरबा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर मनोहर कोली, उपाध्यक्ष अनिल चंदेल, कोषाध्यक्ष लाभचंद्र चंदेल, सचिव अर्जून चंदेल, गरबा संरक्षक राजू कोली, गरबा संचालक कन्हैयालाल कोली मीडिया प्रभारी अरूण चंदेल, पूर्व पार्षद लाभचंद्र सावलियां, गणेश भट्टी, जीतू कोली सहित महिला, पुरूष, मौहल्लेवासी मौजूद थे।