2024-12-12 10:42:13
रोटरी डायमंड की टीम पहुंची बस्तियों में पिलाई पोलियो की दवा।
नीमच।12 दिसम्बर (केबीसी न्यूज़ )संस्था रोटरी डायमंड ने पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 0 से5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई । पुरानी नगरपालिका व पशु हॉट मैदान में रहने वाले छोटे छोटे बच्चों को उनके घर घर जाकर रोटरी डायमंड के सदस्यों ने पोलियो की दवाई पिलाई व उन बच्चों को निशान लगाकर टॉफी , क्रिश मास्क,खिलोने का वितरण किया । इस अभियान में रोटरी डायमंड के अध्यक्ष कमल मंगल सचिव संजय सोनी कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग (गगन) पूर्व अध्यक्ष हेमन्त भण्डारी, आशीष गर्ग (बामनबर्डी),गौरव पाराशर पोलियों चेयरमैन कृष्णा शर्मा,सुनील सोनी,सोहित पोरवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।