2024-12-12 10:42:13
विश्व उद्यमिता दिवस मनाया गया, पहली पीढ़ी के उद्यमियों का किया सम्मान
नीमच। नौकरी पाने की लालसा में हम नौकर होते जा रहे हैं, बचपन से मां हमारे राजा बाबू बनने के सपने देखती रही है और हम लोगों को रोजगार देने की बजाय खुद रोजगार के लिए भटक रहे हैं। आज विश्व उद्यमिता दिवस पर आप और हम प्रण करें कि हम भविष्य के उद्यमी बनेंगे। उक्त विचार मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियर निखिलेश वर्मा ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों के सम्मुख रखें।कार्यक्रम का आयोजन श्री जगदीश चन्द्र रामचंद्र चौधरी इंस्टिट्यूट इंदिरा नगर नीमच पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के जिला सहसंयोजक शरद जैन ने कहा कि वर्तमान समय कुछ नया कर गुजरने का है और युवा पीढ़ी इसमें सक्षम भी है सिर्फ अपने लिए जीना कोई जीना नहीं होता पूरे समाज और राष्ट्र के लिए कुछ कर गुजरने का माद्दा होना भी बहुत जरूरी है।स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक बाबूलाल नागदा ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनना चाहिए अगर युवा नौकरी देने की स्थिति में होंगे तभी देश विकसित हो पाएगा। कार्यक्रम में अचीवर अकैडमी के संचालक संजय श्रीवास्तव ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर जॉब ही चाहिए तो ऊंचे पदों के लिए प्रयास करना चाहिए और अगर जॉब पाने में असमर्थ हो तो फिर पूरा प्रयास नवाचार करते हुए उद्यमिता की ओर होना चाहिए।कार्यक्रम में एडवोकेट एवं कवियत्री दीपशिखा रावल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बतलाया कि अपने पैरों पर खड़े होकर अन्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक होना देश और समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप अपने सीमित दायरे से बाहर आकर समाज के लिए बड़ा कार्य कर सकते हैं। इस अवसर पर श्रीराम फाइनेंस के ब्रांच मैनेजर पंकज बैरागी, सांवलिया ऑनलाइन के पंकज बेरवा और श्री काका जी ऑटोमोबाइल्स की सीनियर एम्पलाई सोना कदम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान इन्होंने भी अपने अनुभव साझा किए और युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अजय चौधरी ने किया और अंत में आभार ओरिएंटल इंश्योरेंस के लोकेश खरेया ने माना।