जननेता सोमानी गाडीलोहार समाज की बहनो से बंधवाई राखियां, सोमानी पिछले 15 वर्षो से गाडोलिया बस्ती में मना रहे है रक्षाबंधन का पावन पर्व


जावद । मन में लगन व जज्बा हो तो सब कार्य सम्भव है एसा ही वाक्या सुनने में और देखने में मिला नगर का एक युवा पिछले  15 वर्षो से गरीब बस्ती में जाकर रक्षा बंधन का पर्व बहनो के संग मना रहा है। प्रतिवर्षानुसार इस 15वें वर्ष भी योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी बस स्टैंड स्थित श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला के समीप गाडोलिया बस्ती में जाकर गाडीलोहार समाज की बहनो से राखी बंधवाकर भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया। गाडी लोहार समाज की कजोडीबाई गाडीलोहार, लक्ष्मीबाई गाडीलोहार, भावना गाडीलोहार, कृष्णा गाडीलोहार, शारदा गाडीलोहार, सुगनाबाई गाडी लोहार, लक्ष्मीबाई गाडी लोहार सहित बहनो ने राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी को तिलक निकालकर, रक्षा सुत्र राखी बांधकर, मिठाई खिलाकर, नारियल देकर, आरती उतारकर भाई की लम्बी उम्र की प्रार्थना की। इस मौके पर गाडी लोहार के महिला,  पुरूष, समाजजन मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि उभरते नेता नारायण सोमानी पिछले 15 वर्षो से गाडोलियां बस्ती जाकर भाई बहन का त्यौहार रक्षा बंधन का पर्व मनाते आ रहे है, यह क्रम निरंतर जारी है साथ ही बस्ती में आने वाली छोटी बडी सभी समस्याए भी हल करवाते रहते है।