विद्युत मण्डल पेशनर्स का वार्षिक सम्मेलन कल नीलकंठ महादेव बोरखेड़ी पर

नीमच। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन एवं मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर सहकारी संस्था मर्यादित नीमच की 11 वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन कल दिनांक 24 अगस्त 2024 को नीलकंठ महादेव बोरखेड़ी पानेरी मनासा रोड़  पर आयोजित किया जायेगा। जिसमें 70 वर्ष पूर्ण कर चुके सेवानिवृत्ति सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं शाल व श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन में  पेंशनर एसोसिएशन द्वारा कार्यों के संबंध में जानकारी दी जाएगी एवं वार्षिक साधारण सभा में सहकारी समिति का प्रगति पत्र का  वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेंशनर  संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष खूब चंद शर्मा मंदसौर उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए आयोजनकर्ताओं ने संस्था के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर  कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।