नीमच फुटकर किराना व्यापारी संघ के रितेश नांगलिया 2 वर्ष के लिए निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित सचिव रितेश तालरेजा एवं कोषाध्यक्ष अनिल गोयल मनोनीत हुए


नीमच। शहर की प्रतिष्ठित संस्था फुटकर किराना व्यापारी संघ की साधारण सभा एवं निर्वाचन सभा का आयोजन 25 अगस्त को नीलकण्ठ पर किया गया। जिसमें अध्यक्ष कमल मित्तल ने संगठन की प्रगति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आगामी 2 वर्षों के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। सभा को पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुलाटी राजू भैया, हीरानंद अर्जनानी, अशोक मंगल, पंकज गांधी, अनिल गोयल, रितेश तलरेजा, सचिव रितेश नांगलिया, कोषाध्यक्ष राहुल गर्ग ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर डॉक्टर एलएन शर्मा एंवप्रो.मनावत द्वारा निर्विरोध निर्वाचन संपन्न किया गया जिसमें आगामी 2 वर्षों के लिए अध्यक्ष रितेश नांगलिया को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया एवं उपाध्यक्ष मनोज लोढ़ा, राहुल गर्ग, विजय गर्ग को बनाया गया। सचिव रितेश तलरेजा, कोषाध्यक्ष अनिल गोयल एवं सहसचिव रितेश आहूजा और विकास गोयल को मनोनीत किया गया। वार्षिक सभा में सभी सदस्य गण उपस्थित रहे एवं संघ के विकास एवं उन्नति को लेकर चर्चा की गई। निवृत्तमान अध्यक्ष कमल मित्तल ने सभी पदाधिकारी को बधाई दी एवं उन्हें पूर्ण सहयोग का वादा किया। तत्पश्चात नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में सभी का स्नेह भोज आयोजित किया गया। आभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष रितेश नागलिया ने माना एवं सभी से सहयोग की अपील की।