2024-12-12 10:42:13
इसबा ग्रुप पटवा एकेडमी फॉर एजुकेशन नीमच में कृष्ण जन्मोत्सव सम्पन्न
नीमच। पटवा एकेडमी फॉर एजुकेषन नीमच में कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन 24 अगस्त को किया गया। भगवान कृष्ण के जयकारे और “हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की“ के साथ जन्मोत्सव का षुभारंभ हुआ। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कृष्ण भजन प्रस्तुत किए गए, जिसने कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके तुरंत बाद कृष्ण की लीलाओ को दर्शाते हुए छात्राओं ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी और नन्हे-नन्हे छात्र-छात्राओं ने राधा कृष्ण व अन्य देवी देवताओं के परिधान धारण कर सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे नीरज कछरिया, जनरल मैनेजर स्वराज शूटिंग नीमच उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एच एस गाड़े भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि नीरज कछरिया ने दीप प्रज्वलित कर भगवान कृष्ण की आरती की। तत्पष्चात् छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ मटकी फोड़ का आनंद लिया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि श्री कछरिया ने 15 अगस्त पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले एकल प्रतिभागी को 501-501 सामूहिक प्रतिभागियों को 2100-2100 के रूपये के नकद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढाया।