2024-12-12 10:42:13
जावद में श्री रामानुज कोट मंदिर परिसर पर माहेश्वरी सखी संगठन ने मनाया नंदोत्सव, श्रीकृष्ण-राधा बने आकर्षण का केंद्र
जावद । अध्यात्मिक नगरी जावद में नीमच दरवाजा स्थित माहेश्वरी समाज का निज मंदिर श्री रामानुज कोट परिसर पर माहेश्वरी समाज सखी संगठन के तत्वावधान में नंदोत्सव धुमधाम से मनाया गया। भजन गायक आजाद नागदा, राहुल सोनी सहित भजन गायको ने इत्र, पुष्प वर्षा के बीच एक से बढकर एक मधुर मधुर भजनो की शानदार प्रस्तुतियां दी जिससे पांडाल भक्तिभाव से झूम उठा। इसी दौरान श्रीकृष्ण पाखी सोमानी, लक्षित पोरवाल, अनिका राठी, आदि काबरा, राधा दिविक्षा राठी, पावनी पलोड, वंशीका राठी सहित कृष्ण-राधा की आकर्षण ड्रेस पहनकर रासलीला की झांकी दर्शाई जो आकर्षण का केंद्र बिंदू रहा। माहेश्वरी समाज सखी संगठन अध्यक्ष राधिका चांडक, सचिव कल्पना डाढ, उपाध्यक्ष पूजा भूतडा, कोषाध्यक्ष सुधा पलोड, सांस्कृतिक सचिव सोनम कालिया, संचालक सुमन काबरा, संस्थापक अध्यक्ष रेणु सोमानी, संस्थापक सचिव सारिका सोमानी, सदस्यगण मेघा पलोड, रेखा काबरा, शीतल काबरा, मनीषा झंवर, लक्ष्मी पोरवाल, पिंकी काबरा, पायल काबरा, सपना सोमानी, सलोनी काबरा, सुमन काबरा, सलोनी राठी, वर्षा राठी, डिम्पल राठी, मंजू मूंदडा, अनिता कालिया, अनिता सारडा सहित समाज की महिलाओ ने भगवान के संग फुलो की होली खेली इसके साथ ही नंदोत्सव एतिहासिक तौर पर सम्पन्न हुआ। प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी, सुशील काबरा ने रघुनाथजी भगवान से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में अच्छी बरसात होने की कामना की। भगवान का आकर्षण श्रृंगार विद्धान पंडित दिलीप कुमार शर्मा ने किया। महाआरती करके सभी को पंजेरी का प्रसाद वितरित किया। मंदिर परिसर को विद्युत साज्ज, सजा, फुलो से सजाया गया। आभार सखी संगठन ने माना।