सोमानी ने कहा अखाडा उस्ताद बना रहे है 20 फिट लंबा रस्सी का जाल, पहलवान 25 फिट ऊंची क्रेन से बताएंगे करतब, बनेगा संभाग में रिकार्ड

 

जावद । नगर का नंबर 1 अखाडा शासन प्रशासन द्वारा सम्मानित बस स्टैंड के पास स्कूल मैंदान स्थित श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अध्यक्ष नारायण सोमानी ने कहा आने वाली 14 सितम्बर शनिवार जलझूलनी ढोल ग्यारस के पावन पर्व पर अखाडा परिसर पर विराजित बालाजी महाराज की प्रातः 11.30 बजे 101 दीपक की महाआरती की जाएगी तत्प्रश्चात अखाडा ढोल-ढमाको की थाप पर नगर के प्रमुख मार्गो पर हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए जावद नगर का नाम उज्जैन संभाग में रोशन करेंगा। इसके लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियां जौर-शोर से चल रही है। श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अध्यक्ष नारायण सोमानी ने बताया है कि नीमच दरवाजा पोस्ट आफिस गली स्थित सिंधी आइल मिल परिसर पर अखाडा उस्ताद मोहनलाल प्रजापत अखाडा के पहलवान जोगेंदर शर्मा, सुनील गाडीलोहार, छोटू सेन, राजकुमार प्रजापत, हरिओम मेघवाल, लक्की मालवीय, रोहित मेघवाल, चंचल मेघवाल, परी मेघवाल, काजल मेघवाल, ज्योती मेघवाल सहित छोटे-बडे पहलवान 4 दिनो से 30 किलो से अधिक लाइलोंन की रस्सी से 20 बाय 20 फिट लम्बा, चौडा एक रस्सी का मजबूत जाल बना रहे है। अखाडा अध्यक्ष नारायण सोमानी एवं उस्ताद मोहनलाल प्रजापत ने बताया है कि जलझूलनी ढोल ग्यारस के पावन पर्व पर बस स्टैंड पर प्रातः 12 बजे 25 फिट ऊंची क्रेन सहित 2 वर्ष से 15 वर्ष तक के 140 बालक-बालिका पहलवान एक साथ हैरत अंगेज करतब बताकर अपना ही रिकार्ड तौडकर स्वर्ण अक्षर में लिखेंगे। अखाडा अध्यक्ष नारायण सोमानी ने आगे बताया है कि जावद का नाम उज्जैन संभाग में प्रसिद्ध होगा जो नगर के लिए गौरव की बात होगी क्योकी पूरे संभाग में 140 छोटे-छोटे बालक-बालिका पहलवानों को एक साथ एक ही मैंदान पर करतब दिखाते कभी नही देखा।