2024-12-12 10:42:13
नूतन विद्यालय में मना शिक्षक दिवस, सम्मान समारोह के साथ मिट्टी की प्रतिमा बनाना सिखाया
नीमच। शिक्षक दिवस पर गुरुवार को नूतन विद्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजन के साथ मिट्टी से इको फ्रेंडली मूर्ति बनाना सिखाने कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में मिट्टी की प्रतिमा बनाने से संबंधित जानकारी दी गई। शिक्षक दिवस पर विद्यालय में शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर नमन किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम श्रीमती ममता जी खेड़े रही। श्रीमती खेड़े ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ की हड्डी होता है। वहीं वह हमारे जीवन के गुरु होते हैं, जो हमें सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं देते हैं बल्कि समाज की सभी सच्चाइयों का ज्ञान देते हैं। शिक्षक वह दीपक हैं, जो हमें अज्ञानता के अंधकार को दूर कर जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। बच्चों को जीवन में शिक्षक का महत्व बताते हुए कहा कि आज के बच्चे शिक्षकों के सही मार्गदर्शन से भविष्य में देश के बेहतर नागरिक बनते हैं।इस दौरान गणेशजी की स्थापना के पूर्व स्कुल परिसर में मिटटी के गणेशजी बनाने की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों की सृजनात्मक व रचनात्मक रुचि को बढ़ावा देना है। आयोजन में स्कूली बच्चों के साथ बड़ों ने भी भाग लिया।कार्यशाला में श्रीमती रचना गर्ग ने मिट्टी के गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण दिया। आपने बहुत ही सुन्दर गणेश जी बनाकर तैयार किए और प्रेरित करते हुए गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण दिया। मिट्टी से बनाये गए गणेश जी ईको फ्रेंडली है। इनके विसर्जन से हमारी नदियों और पर्यावरण पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। इनको हम अपने घरो में बाल्टी में पानी भरकर ही विसर्जित कर सकते है तथा उस पानी का उपयोग गमलो में डालने के लिये किया जा सकता है। बच्चे विविध प्रकार की मूर्तियां बनाकर अपने घर ले गए, जिसे वे सूखने के बाद रंग भरेंगे व गणेशजी की स्थापना करके विसर्जित करेंगे । जो पर्यावरण के लिए बहुत ही सहायक होगा।इस दौरान कार्यसमिति सचिव डॉ कमल अग्रवाल, सहसचिव विश्वास खंडेलवाल, रवि खंडेलवाल, प्राचार्य शंकरदत्त शर्मा, नरेंद्र व्यास व समस्त स्टाफ की मौजूदगी में आयोजन किया गया।