नीमच कृषी उपज मंडी रहवासियों ने मंडी के राजा श्री गणेश की विधिविधान मंत्रोच्चार से की स्थापना

 

नीमच । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नीमच कृषी उपज मंडी स्थित रहवासियों ने भाद्रपक्ष शुक्ल चतुर्थी को प्रथम पुज्य श्री गणेश चतुर्थी शनिवार को मंडी के राजा गणेशजी की विधिविधान मंत्रोच्चार से 10 दिनो के लिए बडे हर्षोल्लास से घट स्थापना की तत्प्रश्चात महाआरती करके प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ बापूलाल अजमेरा, कांतिलाल भंसाली, पुरूषोत्तम अजमेरा, गोपाल समदानी, दिलीप पुरोहित, ललीत समदानी, महेश पुरोहित, सतीश पुरोहित, राकेश अजमेरा, महेश समदानी, अशोक भंवर, लोकेश भंसाली, हर्शित अजमेरा सहित समस्त मंडी रहवासी महिला, पुरूष, युवाजन मौजूद थे। गणपति पांडाल को विद्युत साज, सज्जा एवं फुलो से सजाया गया। मंडी रहवासियों ने बताया है कि प्रतिदिन सायंकाल के समय मंडी के राजा की महाआरती की जाएगी सभी महिला, पुरूष, युवाजन, भक्तजन समय पर पहुंचकर पुण्य लाभ लेवे।