श्री माहेश्वरी समाजजन धार्मिक यात्रा के लिए हुए रवाना, प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी के नेतृत्व में हुआ स्वागत


जावद । अध्यात्मिक नगरी जावद में भादवा शुक्ल छट सोमवार को श्री माहेश्वरी समाज वंशोत्पत्ति स्थल लोहार्गल सहित श्री खाटूश्यामजी, सालासर बालाजी, जीण माताजी, डीडवाना, पुष्कर, चारभुजाजी व अन्य दर्शनीय स्थानों की यात्रा हेतु माहेश्वरी समाज के समाजजन नीमच दरवाजा स्थित माहेश्वरी समाज का निज मंदिर श्री रामानुज कोट मंदिर परिसर से ढोल-ढमाको की थाप पर जय-महेश, जय-महेश के जयघोष के साथ बस द्वारा 4 दिवसीय यात्रा प्रारम्भ हुई। ढोल, ढमाको की थाप पर यात्रा नीमच दरवाजा, श्री परकोटा हनुमान मंदिर, शास्त्री चौक होते हुए बस स्टैंड स्थित श्री बटकेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे जहां महाआरती करके प्रसाद वितरित किया। मंदिर परिसर अग्रवाल समाज के वरिष्ठ सुधीर अग्रवाल की उपस्थिति में प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी, माहेश्वरी समाज के युवा श्याम सारडा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया साथ ही प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी ने यात्रा में जाने वाले सभी समाजजनो को तिलक निकालकर यात्रा सुमंगलमय होने की कामना की। माहेश्वरी समाज अध्यक्ष दिलीप बांगड ने बताया स्लीपर लक्झरी बस से भादवा शुक्ल छट से भादवा शुक्ल नवमी तक दिनांक 9 सितम्बर सोमवार से 12 सितंबर 2024 गुरुवार तक समाज का वंशोत्पत्ति स्थल लोहार्गल सहित विभिन्न देवालयों पर जाकर दर्शन करके पुण्य लाभ लेंगे। प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, ने कहा सनातन धर्म की फताका फहराने के लिए निरंतर धार्मिक आयोजन एवं धार्मिक यात्रा होना चाहिए ताकी परिवार में सुख, शांति, समृद्धि बनी रहे। यात्रा में मानकुंवर बांगड़, रमादेवी राठी, शांतादेवी राठी, गीतादेवी काबरा, राजेश चांडक (सिनियर), ललिता चांडक, रौनक चांडक, गोपालकृष्ण राठी, ओमप्रकाश  काबरा, शशिप्रभा काबरा, मुकेश काबरा, दीपा काबरा, विजय पिंटू बंग, लीना बंग, दिलीप बांगड़, दिव्या बांगड़, केदारमल संघवी, मधुदेवी संघवी, राजेन्द्र सारड़ा, कौशल्यादेवी सारड़ा, शिवप्रकाश सोमानी, रमादेवी सोमानी, द्वारकाधीश नोलखा, कांतादेवी नोलखा, प्रेमलता संघवी, रीना संघवी, गोपालकृष्ण भूतड़ा
कौशल्यादेवी भूतड़ा, संदीप कालिया, सोम्या कालिया, इंदू पलोड़, मंजूदेवी राठी, गोपाल राठी, सूरजमल राठी, रतनदेवी काबरा, रामभरोस राठी, बद्रीलाल झंवर तारापुर, राकेश राठी मालक, सुधा राठी, कृष्णप्रकाश सारड़ा, मधुदेवी सारड़ा, गीतादेवी सोमानी, जमनादेवी काबरा, मधुदेवी साबू, चंदादेवी साबू सहित 45 समाजजन 4 दिवसीय यात्रा के लिए प्रस्थान हुए सभी यात्रियों का हिंदूवादी नेता ने तिलक निकालकर स्वागत किया। इस मौके पर योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी, नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, वरिष्ठ सुधीर अग्रवाल, श्याम काबरा, उस्ताद मोहनलाल प्रजापत, सुनील काबरा, तुषार राठी, सुशील पोरवाल, बाबुलाल मंदारिया सहित नगरवासी एवं माहेश्वरी समाजजन मौजूद थे।