2024-12-12 10:42:13
खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा जावद में ब्लाक स्तरीय "मुख्यमंत्री कप" खेल प्रतियोगिता सम्पन्न
जावद- प्रदेश में नई खेल प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें उचित प्रशिक्षण देकर तराशने, आगे बढ़ाने एवं खिलाड़ियों को अनेक अवसर प्रदान करने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ‘मुख्यमंत्री कप’ के तहत ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन सीएम राइज स्कुल जावद में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण,,एमजी कालेज प्राचार्य डीएल अहीर ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।ब्लाक समन्वयक प्रकाश राठौर ने बताया की "मुख्यमंत्री कप’’ विकासखंड स्तर की प्रतियोगिताओं अन्तर्गत खो-खो,कब्बड्डी,वालीबॉल,फुटबॉल,एथेलेटिक्स,कुश्ती में विकासखण्डों के 18 वर्ष से कम आयु के लगभग 300 बालक-बालिका ने भाग लिया। मुख्यमंत्री कप अंतर्गत एथलेटिक्स बालक वर्ग दौड़ में प्रथम अमन,रवि,अंतिम रावत,सिद्धार्थ और बालिका वर्ग में अनीता,मेघा,शिवानी,कबड्डी बालक वर्ग में विजेता चौकानखेड़ा,बालिका वर्ग में सीएम राइज फुटबाल बालक वर्ग में विजेता समता स्कुल,बालिका वर्ग में सीएम राइज जावद, व्हालीबाल बालक वर्ग में विजेता एबीपीएस खोर,बालिका वर्ग में कन्या उमावि जावद,खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में शाउमावि धामनिया,बालिका वर्ग में भी शाउमावि धामनिया तथा कुश्ती में अमन अली,जकरिया नासिर विजेता रही।समापन में अतिथि सीएम राइज प्राचार्य बीके कुमावत,उपप्राचार्य श्रीमती अनीता जैन द्वारा विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी,मैडेल देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान खेल विभाग से वसीम सिद्धकी,दीपक कुमावत,दिलीप वर्मा,शिक्षा विभाग से कन्हैयालाल राठौर,दिनेश धाकड़,परवेज मंसूरी,वेंकटेश जाट,मुकेश जैन,रामकैलाश राठौड़,कमल सिंह,सन्तोष आर्य,चन्द्रदीप सिंह राठौड़ ,अजय चन्द्रवँशी,अजय सेन,कमल अहीर,नरेन्द्र अहीर का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन प्रतुपाल सिंह पवाँर ने किया आभार ब्लाक समन्वयक प्रकाश राठौर ने व्यक्त किया।